हेमंत सोरेन ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग की मांगी अनुमति, तो प्रशासन ने मांगा पार्किंग चार्ज- बिहार चुनाव में प्रचार के लिए साहिबगंज को कैंप बनाना चाहते हैं पूर्व मुख्यमंत्री संवाददाता, साहिबगंजपूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन बिहार चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए साहिबगंज को अपना कैंप बनाना चाहते हैं. उन्होंने चार दिनों तक अपना हेलीकॉप्टर साहिबगंज पुलिस-लाइन में रखने की अनुमति मांगी है. उनके आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आवेदन देकर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व उड़ाने भरने के साथ-साथ परिसदन में रुकने की भी अनुमति मांगी है. इस पर जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा व हेलीपैड पार्किंग चार्ज के रूप में प्रतिदिन 26 हजार 718 रुपये वसूली करने का निर्देश दिया है. 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक कुल चार दिनों के लिये यह राशि 1,06,872 रुपये होती है. विधानसभा में उठायेंगे मुद्दा : हेमंत हेमंत सोरेन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक लाख 6 हजार 872 रुपये मांगना समझ से परे है. विधानसभा में यह मुद्दा उठाया जायेगा. क्या कहते है एसपीएसपी सुनील भास्कर ने कहा कि उपायुक्त से प्राप्त ज्ञापन के तहत लैडिंग के लिए पार्किंग चार्ज वसूलने का निर्देश मिला है. इस संबंध में चुनाव आयोग से मार्गदर्शन मांगा गया है. सरकार से मांगा गया है निर्देश : डीसी डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है. दुमका में हेलीपैड सह हवाई अड्डा है, वहां पर पार्किंग शुल्क लगता है. लेकिन साहिबगंज में पार्किंग शुल्क लगेगा या नहीं, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग व सरकार से मार्गदर्शन मांगा गया है.
BREAKING NEWS
हेमंत सोरेन ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग की मांगी अनुमति, तो प्रशासन ने मांगा पार्किंग चार्ज
हेमंत सोरेन ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग की मांगी अनुमति, तो प्रशासन ने मांगा पार्किंग चार्ज- बिहार चुनाव में प्रचार के लिए साहिबगंज को कैंप बनाना चाहते हैं पूर्व मुख्यमंत्री संवाददाता, साहिबगंजपूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन बिहार चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए साहिबगंज को अपना कैंप बनाना चाहते हैं. उन्होंने चार दिनों तक अपना हेलीकॉप्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement