पीएफ कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताहजमशेदपुर. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मानगाे स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह ( 26-31 तक) के दाैरान भाषण प्रतियाेगिता आयाेजित की गयी. पीफ कमिश्नर जय कुमार ने बताया कि इसमें लाेयोला स्कूल, राजेंद्र विद्यालय आैर सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल की कक्षा 9-12 के छात्र-छात्राअाें ने हिस्सा लिया. भाषण का मुख्य विषय ‘भ्रष्टाचार मुक्त समाज की आेर बढ़ते कदम’ था. इसके तहत मुख्यरूप से भ्रष्टाचार क्या है, भ्रष्टाचार का कारण क्या है, भ्रष्टाचार निराेध अभियान में मेरी भूमिका क्या हाेगी आैर भारत काे कैसे भ्रष्टाचारमुक्त किया जा सकता है, इन बिंदुआें पर चर्चा की गयी. प्रत्येक प्रतिभागी काे पांच मिनट का समय दिया गया. एक्सएलआरआइ आैर जैन महाविद्यालय गम्हरिया के बीच भी उपराेक्त विषय पर चर्चा का आयाेजन किया गया. जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी काे दस मिनट का समय दिया गया. एक्सएलआरआइ में आयाेजित परिचर्चा जमशेदपुर में छात्र अक्षय रत्न, अंकित गुप्ता, जी शिवा राम, आनंद काेलानुकाेंडा, जी कृष्णा आदित्य, देबारका चक्रवर्ती, पारुल शर्मा व जेनिफर सुपारीवाला ने अपनी बाताें काे रखा. प्रतियाेगिता में हिस्सा लेनेवालाें काे स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
Advertisement
पीएफ कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह
पीएफ कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताहजमशेदपुर. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मानगाे स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय में सतर्कता जागरुकता सप्ताह ( 26-31 तक) के दाैरान भाषण प्रतियाेगिता आयाेजित की गयी. पीफ कमिश्नर जय कुमार ने बताया कि इसमें लाेयोला स्कूल, राजेंद्र विद्यालय आैर सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल की कक्षा 9-12 के छात्र-छात्राअाें ने हिस्सा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement