खबरें स्वास्थ्य विभाग की सदर अस्पताल में स्ट्रोक दिवस पर कार्यशाला बोकारो. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में गुरुवार को विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया गया. उद्घाटन सीएस डॉ जेसी दास ने किया. कहा : वर्तमान में हमारे देश में स्ट्रोक रोगियों की संख्या बढ़ रही है. मुख्य वजह उच्च रक्तचाप है. उच्च रक्तचाप के मरीज सही समय पर उचित चिकित्सा नहीं कराने के कारण स्ट्रोक के शिकार हो जाते हैं. सीएस ने आम लोगों से नियमित रूप से रक्तचाप की जांच की बात कही. सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद ने कहा : वसायुक्त भोजन से बचे, दिनचर्या में बदलाव लाये. मौके पर सहिया को भी स्ट्रोक से बचाव व समुचित चिकित्सा की जानकारी दी गयी. मौके पर एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, एनसीडी सहायक आरती मिश्रा, मुकेश कुमार, मो सज्जाद आलम आदि मौजूद थे. कार्यशाला में संवाद की मिली जानकारी बोकारो. कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में गुरुवार को इंफारमेशन एजुकेश सेंटर की ओर से कार्यशाला हुई. उद्घाटन सीएस डॉ जेसी दास, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, आइइसी के राज्य समन्वयक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत जिले में चल रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. उपस्थित सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को आम लोगों के साथ संवाद के तरीके बताये गये. आइइसी के राज्य समन्वयक पंकज कुमार ने मरीजों से बातचीत करने, रोग से बचने के लिए प्रचार प्रसार करने की विधि भी स्लाइड के माध्यम से बतायी. मौके पर डीटीओ डॉ बीपी गुप्त, डीएमओ एके पोद्दार, एमओ आइसी डॉ एनपी सिंह, डॉ अवधेश सिंह, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, सभी प्रखंड के एमओ आइसी, बीपीएम, बीएएम, बीडीएम आदि मौजूद थे.
????? ????????? ????? ??
खबरें स्वास्थ्य विभाग की सदर अस्पताल में स्ट्रोक दिवस पर कार्यशाला बोकारो. कैंप दो स्थित सदर अस्पताल में गुरुवार को विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया गया. उद्घाटन सीएस डॉ जेसी दास ने किया. कहा : वर्तमान में हमारे देश में स्ट्रोक रोगियों की संख्या बढ़ रही है. मुख्य वजह उच्च रक्तचाप है. उच्च रक्तचाप के मरीज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement