19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी में गुरु-गोष्ठी आयोजित

धौनी में गुरु-गोष्ठी आयोजितरजौन. प्रखंड के बीआरसी परिसर धौनी में गुरुवार को गुरु-गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीईओ कुमार पंकज की अध्यक्षता में आयोजित गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में भी नियोजित शिक्षकों के नये वेतनमान का का मुद्दा छाया रहा. नये वेतनमान से वंचित शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा […]

धौनी में गुरु-गोष्ठी आयोजितरजौन. प्रखंड के बीआरसी परिसर धौनी में गुरुवार को गुरु-गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीईओ कुमार पंकज की अध्यक्षता में आयोजित गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में भी नियोजित शिक्षकों के नये वेतनमान का का मुद्दा छाया रहा. नये वेतनमान से वंचित शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा जिसपर बीईओ ने जल्द ही शेष बचे शिक्षकों को भी सर्विस बुक आदि का जांचोपरांत उनके खाते में राशि भेजने का आश्वासन दिया. बैठक में विभागीय कायार्ें का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बीआरसी कार्यालय में अबिलंब जमा करने का निर्देश दिया जिसमें टेबुल डेस्क बेंच के खरीद के अलावे आंकड़ा प्रपत्र भी उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन, सुरेन्द्र नारायण सिंह, अश्विनी कुमार मंडल, अश्विनी दास, संजय कुमार, जयशंकर कुमार, जयशंकर विद्यार्थी, अरुण कुमार मंडल, गुलाबी दास, आरपी प्रदीप कुमार, सुनील कुमार भगत, संजय झा सहित कई शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण रजौन. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रजौन का सिविल सर्जन डां सुधीर कुमार महतो ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैश बुक संधारण, वार्ड कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, बिजली पानी व भोजन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सिंह को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डां कलीम, डां ब्रजेश सहित कई चिकित्साकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें