चकमा देने में सफल रहा बाइक चोरी का आरोपी मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी के मामले की जांच एसडीपीओ को दी गयी है सदर अस्पताल से हथकड़ी के साथ फरार हो गया था दुर्गेश रामगढ़. सदर अस्पताल रामगढ़ से 24 अक्तूबर को हथकड़ी के साथ भागा मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी दुर्गेश मिश्रा का अब तक कुछ पता नहीं चला है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. मामले पर एसपी रामगढ़ डॉ एम तमिलवाणन ने बताया कि सदर अस्पताल से भागनेवाले मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी के मामले की जांच रामगढ़ एसडीपीओ दीपक कुमार को दी गयी है. विभिन्न कारणों से जांच रिपोर्ट नहीं मिली है. फरार आरोपी की तलाश जारी है. उसकी हर हाल में गिरफ्तारी होगी. मास्टर चाबी के गुच्छा के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा था रांची रोड स्थित मारुति शो-रूम के नजदीक से स्थानीय लोगों ने मास्टर चाबी के गुच्छे के साथ 23 अक्तूबर को दुर्गेश को पकड़ कर पुलिस को साैंप दिया था. पुलिस के वहां पहुंचते ही दुर्गेश ने एक्टिंग करना शुरू कर दिया . वह गंभीर रूप से जख्मी होने का नाटक किया. इससे मौके पर पहुंची पुलिस उसके झांसे में आ गयी और पकड़ने वाले लोगों को डांट पिलायी. इसके बाद उसे रामगढ़ थाना लाया गया. थाना में लाने के बाद भी उसका एक्टिंग जारी रहा. उसकी हालत को देखते हुए रामगढ़ इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी उसे हाजत में रखने के बजाय सदर अस्पताल में इलाज कराना ज्यादा जरूरी समझा. सदर अस्पताल में भरती कराने के बाद उसकी सुरक्षा के लिए गृहरक्षक कल्लू महतो व रामसेवक पांडेय को लगाया गया. अस्पताल में भी वह अपने को अचेतावस्था में रहने का नाटक किया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसकी जांच को सही पाया. रात में ही उसने शौचालय में जाकर भागने की रणनीति बनायी. सुबह शौचालय के रास्ते खिड़की तोड़ कर फरार हो गया. बाद में कई घंटे तक वह पतरातू बस्ती के इलाके में हथकड़ी को छिपा कर भागता रहा. बाद में काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
BREAKING NEWS
चकमा देने में सफल रहा बाइक चोरी का आरोपी
चकमा देने में सफल रहा बाइक चोरी का आरोपी मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी के मामले की जांच एसडीपीओ को दी गयी है सदर अस्पताल से हथकड़ी के साथ फरार हो गया था दुर्गेश रामगढ़. सदर अस्पताल रामगढ़ से 24 अक्तूबर को हथकड़ी के साथ भागा मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी दुर्गेश मिश्रा का अब तक कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement