14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ?? ?????????? ?? ?? ????????? ????? ????? ?? ??????

शिवगंगा के शैवालयुक्त जल से श्रद्धालु देंगे सूर्य को अर्ध्य प्रतिनिधि, बासुकिनाथबाबा फौजदारीनाथ की पवित्र शिवगंगा के हरे जल में छठ व्रती देंगी अर्ध्य. शिवगंगा घाट के चारों और छठ व्रतियों एवं भक्तों की भीड़ जुटती है. छठ व्रती काईयुक्त हरे जल से भागवान सूर्य को अर्ध्य देंगे. वहीं वर्तमान में शैवालयुक्त पानी में शिवभक्त […]

शिवगंगा के शैवालयुक्त जल से श्रद्धालु देंगे सूर्य को अर्ध्य प्रतिनिधि, बासुकिनाथबाबा फौजदारीनाथ की पवित्र शिवगंगा के हरे जल में छठ व्रती देंगी अर्ध्य. शिवगंगा घाट के चारों और छठ व्रतियों एवं भक्तों की भीड़ जुटती है. छठ व्रती काईयुक्त हरे जल से भागवान सूर्य को अर्ध्य देंगे. वहीं वर्तमान में शैवालयुक्त पानी में शिवभक्त बड़ी मुश्किल से डुबकी लगा रहे हैं. आउटलेट बेकार साबित हुआबाबा फौजदारीनाथ के पवित्र शिवगंगा में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विगत कई वर्षों में सफाई एवं सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. वावजूद शिवगंगा में समस्या जस की तस बनी हुई है. हाल ही में गंदे पानी के निकास के लिए 24.80 लाख की लागत से निर्मित आउटलेट बनाया गया जो बेकार साबित हुआ. आउटलेट के नीचले हिस्से से पानी निकलने की व्यवस्था की गयी है जबकि शिवगंगा में पानी के उपरी सतह पर काईनुमा गंदगी जमा है. इसके उपरी हिस्से में यदि निकास की व्यवस्था रहती तो गंदा पानी निकल सकता था. इस आउटलेट द्वारा एक बार भी शिवगंगा से गंदे पानी को नहीं निकाला जा सका. पदाधिकारी कहते हैं :शिवगंगा के पानी में काई की मोटी परत जमा हो गयी है, छठ पूजा से पूर्व ही इसकी सफाई हो जायेगी. संजय कुमार दास मंदिर प्रभारी सह बीडीओ ———————- लोग कहते हैं : छठ पर्व में काईयुक्त हरे जल से शिवगंगा में व्रती अर्ध्य देंगी. मंदिर प्रबंधन की उदासीनता के कारण ही शिवगंगा की एेसी स्थिति बनी हुई है. रविकांत मिश्रा, ग्रामीण शिवगंगा की दुर्दशा को देख श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. मनोज पंडा, अध्यक्ष पंडा धर्मरक्षिणी सभा—————————- फोटो-29 बासुकिनाथ -02ग्रामीणों का फोटो—————————-शिवगंगा में जमी दुर्गंधयुक्त शैवाल की मोटी परत—————————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें