ओके :: चौथे दिन 528 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन परचा 29 अक्टुबरफोटो संख्या-23, 24, 25, 26, 27, 28 व 29 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नामांकन करने पहुंचे आस्मोतारा बीबी, राजू अंसारी, हबीबुर रहमान, जाहिदा खातून, मंजूला हांसदा, वजीफा बीबी, अपने समर्थकों के साथ पहुंचे रेबीना बीबी.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन 528 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. इसमें जिला परिषद पद के लिए 14, पंसस के लिए 90, मुखिया के लिए 66 और वार्ड सदस्य के लिए 358 प्रत्याशियों ने परचा भरा है. प्रथम चरण का नामांकन 30 तक होगा. जिला परिषद चुनाव के लिए 14 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा के समक्ष परचा भरा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर व कार्यपालक दंडाधिकारी सुनिता किस्कू मौके पर मौजूद थे. नामांकन दाखिल करनेवालों में राजू अंसारी, मनोज यादव, हबीबुर रहमान, जाहेदा खातून, खबीर शेख, रतन मंडल, जमीरूद्दीन शेख, लैलाज बीबी, मंजूरा हांसदा, मुजफफर हुसैन, यादिन शेख, मो0 अब्दुल शमीम, शिवपूजन साहा, कमल माल, रेबीना बीबी शामिल है. पंचायत समिति सदस्य के लिए 90 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानंद शर्मा पंकज के समक्ष परचा भरा है. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार झा, जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार व नप के कनीय अभियंता निमाई सरकार मौजूद थे. परचा भरनेवालों में किस्मत कदमसार से खुर्शीदा बीबी, खालिदा बीबी, पृथ्वीनगर से हुमेरा बीबी, झिकरहट्टी पूर्वी से जाकिर हुसैन, युसूफ अली, टीपू सुल्तान,नजरूल इस्लाम, शहरकोल से रामपूर्व मंडल, बिरजू टुडू, झिकरहट्टी पश्चिमी से अफसर शेख, गंधाईपुर से हलधर साहा, संग्रामपुर से नूरजहां बीबी, राजेशमाल पहाड़िया, नजमीरा बीबी, हाजरा बीबी, भवानीपुर से मुफक्कर हुसैन, मालपहाड़ी से लखीराम मुर्मू, मदनमोहनपुर से जितेंद्र मुर्मू, सुरू ज किस्कू, जयकिष्टोपुर से ममताज बेगम, चांदपुर से कंचन सरकार, पद्मा रानी दास, दीपाली दास, गंधाईपुर से अमला देवी मंडल, तारा मंडल, इलामी से महफिजूर रहमान, बेबीनाज बीबी, उदयनारायणपुर से अब्दुल हमीद, जरतमल शेख, दादपुर से पंचानन रजवाड़, सदानंद रजवाड़, सोनाराम रजवाड़, मनोज रजवाड़, मणिरामपुर से जसमीन बीबी, साईमा बीबी, पोचाथोल से मीना मुर्मू, शहरकोल से राजीव कुमार साह, नवीनगर से विमल मरांडी, इशाकपुर से जहीरूद्दीन शेख, फरसा से अंसारूल हक, तारानगर से मिस्बाहउल आलम, नौरोत्तमपुर से डोली मालतो, मणिकापुर से रेखा मंडल सहित 90 प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं नवादा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में वजीफा बीबी, सादेमा बीबी, फरसा से काजेबान बीबी, जियाउर रहमान, सेराजुल शेख, गुलाम रसूल, आलमगीर आलम, हारानाथ शेख, वसीकुल इस्लाम, किस्मत कदमसार से जिनातुन बीबी, बुल्टी राजवंशी, हीरानंदपुर से सुमी सोरेन, मरांगबीटी बास्की, पृथ्वीनगर से अफजल हुसैन, जाकिर हुसैन, कोलाजोड़ा से श्रीराम मरांडी, चांदपुर से छंदा सरकार सहित कुल 66 प्रत्याशी शामिल हैं.ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे प्रत्याशी………..जिला परिषद पद पाकुड़ 10 की प्रत्याशी रेबीना बीबी अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची. समर्थकों ने माला पहना कर स्वागत किया. वहीं 07 के प्रत्याशी हबीबुर रहमान अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे. इसके अलावे 07 के ही प्रत्याशी मुजफफर हुसैन भी अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे.
??? :: ???? ??? 528 ???????????? ?? ??? ??????? ????
ओके :: चौथे दिन 528 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन परचा 29 अक्टुबरफोटो संख्या-23, 24, 25, 26, 27, 28 व 29 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- नामांकन करने पहुंचे आस्मोतारा बीबी, राजू अंसारी, हबीबुर रहमान, जाहिदा खातून, मंजूला हांसदा, वजीफा बीबी, अपने समर्थकों के साथ पहुंचे रेबीना बीबी.नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement