परिवहन पदाधिकारी ने परमिट की जांच की 29जीडब्ल्यूपीएच20-बस स्टैंड में वाहनों के कागजात करते जिला परिवहन पदाधिकारीगढ़वा. जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला एवं थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने गुरुवार को शहर के सोनपुरवा अंतर राज्यीय बस स्टैंड में पहुंच कर बस के परमिटों की जांच की. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों के वाहन को परमिट अपने राज्य से लेना है. जो गढ़वा में आने के बाद यहां काउंटर साईन कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी का टैक्स फेल है, उसका परमिट मान्य नहीं होगा. वैसे वाहन मालिकों को जुर्माना भरना पड़ेगा, नहीं तो वाहन को सीज कर दिया जायेगा. थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने कहा कि बिना जरूरी कागजात के चलने वाले वाहनों पर पुलिस छानबीन कर रही है. ऐसे लोगों का वाहन किसी भी हाल में चलने नहीं दिया जायेगा, जिनके पास कोई कागजात उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बाबत सभी वाहन मालिकों को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी वाहन मालिकों से यह भी कहा गया है कि वे वाहन से संबंधित सभी कागजातों की फोटो कॉपी थाना में जमा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि बस एजेंटी पर भी पुलिस छानबीन कर रही है. जो साफ छवि का व्यक्ति होगा, वहीं एजेंटी का कार्य करेगा. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में पूर्व से जारी वर्चस्व व रंगदारी अब नहीं चलने दी जायेगी. वैसे लोगों के विरुद्ध पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. थाना प्रभारी ने कहा कि बस स्टैंड में वर्चस्व सहित अन्य मुद्दों को लेकर पुलिस सादे लिबास में लगातार नजर बनाये हुए हैं. इस मौके पर परिवहन विभाग के प्रधान सहायक अरविंद सिंह, कन्हैया सिंह, गोरेलाल कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
परिवहन पदाधिकारी ने परमिट की जांच की
परिवहन पदाधिकारी ने परमिट की जांच की 29जीडब्ल्यूपीएच20-बस स्टैंड में वाहनों के कागजात करते जिला परिवहन पदाधिकारीगढ़वा. जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला एवं थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने गुरुवार को शहर के सोनपुरवा अंतर राज्यीय बस स्टैंड में पहुंच कर बस के परमिटों की जांच की. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement