औरंगाबाद (नगर) : शहर के रमेश चौक स्थित एक अंगरेजी शराब दुकान में रॉयल स्टेज प्रीमियम के 180 एमएल के शराब बोतल में मरा हुआ चूहा निकलने के बाद लोगों में खलबली मच गयी. इस संबंध में शराब क्रेता न्यू एरिया मुहल्ला के टूना सिंह ने उत्पाद अधीक्षक को एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि बुधवार की शाम रमेश चौक स्थित मिथिलेश सिंह के अंगरेजी शराब दुकान नंबर सात से एक अंगरेजी शराब की खरीदारी की. शराब बोतल लेने के बाद देखा तो उसमें एक मरा हुआ चूहा का बच्चा था. इसका शिकायत दुकानदार से की तो दुकानदार ने कहा कि इसका जिम्मेवार मैं नहीं हूं. टूना सिंह ने इस मामले में उत्पाद अधीक्षक को शराब में मरे हुए चूहे के बोतल के साथ लाइसेंस नंबर व मार्का नंबर भी उपलब्ध कराया है. कहा कि जब शराब में मरा हुआ चूहा है तो कुछ और भी रह सकता है. इससे लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.