17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा खोरी रोकने के लिए आगे आयीं महिलाएं

नवादा कार्यालय : गुरुवार को अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनवारा गांव की सैकड़ों महिलाओं ने शराब के अवैध निर्माण व नशाखोरी के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया़ महिलाओं ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की. हाथों में नशा विरोधी तख्तियां लिये महिलाएं गांवों में शराब के अवैध निर्माण पर रोक लगाने, […]

नवादा कार्यालय : गुरुवार को अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनवारा गांव की सैकड़ों महिलाओं ने शराब के अवैध निर्माण व नशाखोरी के खिलाफ समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया़ महिलाओं ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की. हाथों में नशा विरोधी तख्तियां लिये महिलाएं गांवों में शराब के अवैध निर्माण पर रोक लगाने, नशाखोरी बंद कराने की मांग कर रही थी.

जीवन धारा जीविका ग्राम संगठन से जुड़ी महिलाएं आठ अक्तूबर को शराब निर्माण व नशाखोरी के खिलाफ एक सामाजिक बैठक कर विस्तारपूर्वक चर्चा की थी और इसके निराकरण के लिए प्रशासन से सहयोग की बात कही गयी थी. संगठन द्वारा नशाखोरी के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों में ढोल पीटवाकर संगठन के महिलाओं ने रैली निकलवायी थी. संगठन से जुड़े इंदू देवी ने बताया कि नशे के हालत में काेई भी व्यक्ति बहू-बेटी तक को नहीं पहचान रहा है. नशे के कारण कई घर बरबाद हो चुके हैं.

उनकी आर्थिक स्थिति छीन गयी है. संगठन से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि धनवारा गांव में शराब निर्माण कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. अवैध शराब निर्माण के कारण बड़े तो बड़े, छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ गये हैं. आंदोलन के दूसरे चरण में सैकड़ों महिलाओं का जत्था समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया व जिला प्रशासन को नशाखोरी को रोकने से संबंधी विज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन करनेवालों में सावित्री देवी, अनीता देवी, साको देवी, मंती देवी, बसंती देवी, सुनैना देवी, कालो देवी,जमुना देवी, अलखी देवी, सोनी देवी व सुशीला देवी मुख्य रूप से शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें