9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिउर कैनाल में पानी छोड़ने को लेकर किसानों ने किया हंगामा

रिउर कैनाल में पानी छोड़ने को लेकर किसानों ने किया हंगामादर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों को अधिकारियों ने समझा-बुझा कर कराया शांत (फोटो नंबर-13) परिचय- रिउर कैनाल पर किसानों को समझाते बीडीओ पन्नालाल व अन्य नवीनगर (औरंगाबाद)उत्तर कोयल नहर के रिउर कैनाल 124 आरडी पर गुरुवार को दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान पानी छोड़ने को […]

रिउर कैनाल में पानी छोड़ने को लेकर किसानों ने किया हंगामादर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों को अधिकारियों ने समझा-बुझा कर कराया शांत (फोटो नंबर-13) परिचय- रिउर कैनाल पर किसानों को समझाते बीडीओ पन्नालाल व अन्य नवीनगर (औरंगाबाद)उत्तर कोयल नहर के रिउर कैनाल 124 आरडी पर गुरुवार को दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान पानी छोड़ने को लेकर जम कर हंगामा किया. बात इतनी बढ़ गयी कि इस हंगामा को शांत करने के लिए नवीनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, बीडीओ पन्ना लाल व एसआइ आशिष कुमार शाह को दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ. किसानों का कहना था कि उत्तर कोयल नहर में पानी रहते विभाग अधिकारियों की लापरवाही के चलते मात्र एक पटवन के अभाव में धान की फसल बरबाद हो गयी. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने नहर में पानी नहीं होने की गलत सूचना लिखित रूप में जिलाधिकारी को दे दी है. इससे फाटक के नजदीक पड़ने वाले गांव के दबंग लोगों ने इसका लाभ अपने तरीके से उठा रहे हैं. इसी का परिणाम है कि हर जगह गेट को जाम कर नहर में आने वाले पानी के रोक दिया गया. यही हाल रिउर कैनाल के साथ भी किया गया है. इसका नतीजा कैनाल सूखा पड़ा है. नेम्बोखाप, गोसाइडीह, पहाड़ बिगहा, जयनगरा, धनाव, मंझियावा, पोखराही, सिमरी, देवराज बिगहा, सोनबरसा आदि दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान रिउर कैनाल पहुंच थे. किसान श्याम बिहारी सिंह ,बसंत सिंह, बिरबल ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, विनोद साव, देवपूजन सिंह, प्रिंस कुमार समेत सभी किसान रिउर कैनाल का फाटक उठा कर पानी छोड़ने को कहने लगे, इस पर ऊपर के किसानों ने पहले हमारे खेतों की सिंचाई होगी बात कह रिउर फाटक को उठने से रोक दिया. दोनों तरफ से किसानों के बीच बात बढ़ते हुए हंगामा का रूप ले लिया. इसका बीच बचाव करते हुए थानाध्यक्ष अवधेश कुमार व बीडीओ पन्ना लाल ने जैसे-तैसे मामला को शांत कराया. कुछ किसानों के साथ अलग बुला कर वार्ता की और गुरुवार को ऊपर के किसानों को पानी देने व शुक्रवार से रिउर कैनाल में पानी छोड़ने की बात पर सहमति बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें