जीविका दीदीयों ने मतदान के प्रति किया प्रेरित फोटो – 14 प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड परियोजना प्रबंधन प्रभारी स्नेहिल सुमन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के साथ साथ जागरूकता रैली भी निकाली गयी. जिसमें आलमनगर जीविका कार्यालय से प्रखंड कार्यालय, उत्तरी पंचायत स्थित कचहरी टोला तक रैली निकाली गई. जिसमे स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ में मतदाता समूह से जुड़ी दीदियों एवं स्थानीय ग्रामीणों को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही उनसे अनुरोध किया गया कि वे भी अपने स्तर से अपने-अपने परिवार के सदस्यों एवं गांव-समाज के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने इस अवसर पर बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य जीविका दीदीयों एवं उनके परिजनों के साथ-साथ गांव के लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. जिसमें सभी पंचायत के जीविका कर्मी मनोज कुमार, रानी कुमारी, लवली कुमारी, फुलवती कुमारी, श्वेता सुमन, रानी देवी, विमल कुमारी एवं जीविका मित्र एवं जीविका लेखापाल भी शामिल हुए. घर – घर जा कर किया मतदाताओं को जागरूक आलमनगर . लोक शिक्षा समिति आलमनगर दक्षिणी के द्वारा पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन प्रखंड समन्यवक संजय कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान मतदाता जागरूकता रेली फटोरिया महादलित टोला, लाल सिंह वासा, ओराडीह सहित अन्य टोलो में जाकर मतदाताओं को जागरूक किया. रेली में सैकड़ों महादलित महिलायें एवं पुरूष वरीय प्रेरक रामानंद मंडल सुमित्रा कुमारी के साथ पहले मतदान फिर जलपान ,मतदान करना जरूरी है सहित अन्य नारा लगाकर घर-घर जा कर मतदाताओं को जागरूक किया. इस दौरान टोला सेवक मनोज कुमार सानू, अजय कुमार सादा, सरोज कुमार,पिंटु कुमार, रंजीत ऋषिदेव, जगन्नाथ ऋषिदेव, मो छबिया देवी, गुलेचन कुमारी, आशा कुमारी, चंद्रकाला देवी, बैरागी ऋषिदेव, बलराम ऋषिदेव, नीलम देवी, गजाधर ठाकुर,छठु ऋषिदेव सहित अनेक लोग शामिल थे. मतदाताओं को किया जागरूक फोटो – मधेपुरा 15आलमनगर . जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा खेल-खेल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आलमनगर पानी टंकी मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन थाना अध्यक्ष आलमनगर राजेश रंजन ने नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर उपस्थित सभी खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं एवं दर्शकों से अगामी पांच नवंबर को होने वाली विधान सभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए अपने परिवारों को प्रेरित करने की अपील की. वहीं शारीरिक शिक्षक मुकुंद प्रसाद यादव ने बताया कि प्रखंड के मध्य विद्यालय ईटहरी ,मध्य विद्यालय सोनवर्षा, मध्य विद्यालय बढ़ोना,मध्य विद्यालय वेसी वासा, मध्य विद्यालय फटोड़ीया के बालक वर्ग के सात टीम एवं बालिका वर्ग के छ: टीम ने भाग लिया है. इस अभियान में कबड्डी संघ के जिला अध्यक्ष अरूण कुमार यादव, हरीशचंद्र मंडल, शिक्षक विरेंद्र तिवारी, विरेंद्र शर्मा, बिनय झा,अनुरोध सिंह, कुंदन कुमार एवं एस आई राजेंद्र प्रसाद मौजुद थे.जीविका के सदस्यों ने रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक फोटो – मधेपुरा 13प्रतिनिधि, पुरैनीप्रखंड के जीविका के सदस्यों के द्वारा गुरुवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें पुरैनी प्रखंड के नरदह, वंश गोपाल, पुरैनी पंचायत के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा रैली के माध्यम से मतदाओं को जागरूक किया गया. मौके पर गोकुल प्रसाद सिंह, आदित्य कुमार, रवि कुमार, बंदना कुमारी, अर्चना कुमारी, श्वेता कुमारी, संतोष कुमार आदि शामिल थे. खेल – खेल में बच्चे मतदाताओं को कर रहे जागरूकफोटो – मधेपुरा 09मुरलीगंज . मुरलीगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में कबड्डी के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने का काम किया गया. आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता मे मध्य विद्यालय कोल्हायपट्टी, सोनी मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयरामपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीतापुर व बालिका मध्य विद्यालय मुरलीगंज के छात्रों ने कबड्डी में भाग लिया. बालक वर्ग में जीतापुर ने 17 अंक प्राप्त कर विजेता और तीन अंक प्राप्त कर कोल्हायपट्टी उपविजेता रहे. बालिका वर्ग में दुर्गा स्थान कबड्डी संघ 31 अंक प्राप्त कर विजेता और 13 अंक प्राप्त कर बीएल हाई स्कूल उपविजेता रहे.आयोजित खेल का शुभारंभ बीडीओ अनुरंजन कुमार एवं बीइओ रामगुलाम गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीडीओ ने खिलाडि़यों से कहा कि अपने मां-पिताजी और आस परोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करे. निर्णायक मनीष कुमार, प्रवीन कुमार, अविनाश कुमार, हरिचंद्र मंडल थे. मौके पर कबड्डी संघ जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, मुरलीगंज खेल प्रभारी दुर्गानन्द प्रसाद भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जीविका दीदीयों ने मतदान के प्रति किया प्रेरित
जीविका दीदीयों ने मतदान के प्रति किया प्रेरित फोटो – 14 प्रतिनिधि, आलमनगरप्रखंड परियोजना प्रबंधन प्रभारी स्नेहिल सुमन के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के साथ साथ जागरूकता रैली भी निकाली गयी. जिसमें आलमनगर जीविका कार्यालय से प्रखंड कार्यालय, उत्तरी पंचायत स्थित कचहरी टोला तक रैली निकाली गई. जिसमे स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement