9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइ के खिलाफ अदालत की शरण में गया एसएसपीएल

बाइ के खिलाफ अदालत की शरण में गया एसएसपीएलनयी दिल्ली. इंडियन बैडमिंटन लीग के ब्रांड मालिक और व्यावसायिक साझेदार स्पोर्टी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एसएसपीएल) ने अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में भारतीय बैडमिंटन संघ के खिलाफ याचिका दायर की है. बाइ ने एसएसपीएल के साथ 2013 में आइबीएल का […]

बाइ के खिलाफ अदालत की शरण में गया एसएसपीएलनयी दिल्ली. इंडियन बैडमिंटन लीग के ब्रांड मालिक और व्यावसायिक साझेदार स्पोर्टी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एसएसपीएल) ने अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में भारतीय बैडमिंटन संघ के खिलाफ याचिका दायर की है. बाइ ने एसएसपीएल के साथ 2013 में आइबीएल का आयोजन किया था, लेकिन उसके बाद 2014 और 2015 में लीग नहीं हुई. इसका दूसरा सत्र अगले साल जनवरी में होगा, लेकिन बाइ ने इस बार नये साझेदार स्पोर्ट्सलाइव के साथ मिलकर इसके आयोजन का फैसला किया है. एसएसपीएल के वकील संजीव कुमार ने कहा, ‘अपने मुवक्किल मेसर्स स्पोर्टी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से हमने उनके बौद्धिक संपदा के अधिकारों की रक्षा के लिए याचिका दायर की है. हमने ब्रांड आइबीएल खड़ा करने के लिए काफी निवेश किया था. यह हमारी साख से भी जुड़ा है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली उच्च न्यायालय से अपील की है कि इस नाम, लोगो, टाइटल या ब्रांड आइबीएल या इंडियन बैडमिंटन लीग से जुड़ी किसी बौद्धिक संपदा का इस्तेमाल दूसरे पक्ष को नहीं करने दिया जाये.’ आइपीएल का पहला सत्र 14 से 31 अगस्त 2013 तक खेला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें