चिनगारी से राख हो गये अरमान ग्रामीणों के प्रयास से पाया गया आग पर काबूथावे थाने के गजाधर टोला की घटनाफोटो न. 9संवाददाता, थावे थावे थाने के गजाधर टोले में बुधवार की रात चिनगारी से दलित किसान के घर में आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण किसान परिवार के अरमान खाक हो गये. कपड़ा, बरतन, अनाज और नकदी पैसा सहित हजारों की संपत्ति जल गयी. अगलगी के बाद बारिश होने से किसान परिवार खुले आसमान के नीचे जिंदगी काटने को विवश है. प्रशासन की ओर से अबतक राहत सामग्री और सिर छिपाने के लिए पॉलीथिन तक नहीं दिया गया है. सरल मांझी का परिवार रात में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के बाद सभी सो गया. चूल्हे से अचानक चिनगारी निकले से फूस के घर में आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. किसी तरह से घर में सो रहे लोगों को बचाया गया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. उधर, गुरुवार को पीड़ित किसान परिवार अपने अरमानों को राख में तब्दील देख फफक कर रो पड़ा. सरकारी सहायता भी किसान परिवार को मुहैया नहीं कराया गया.
चिनगारी से राख हो गये अरमान
चिनगारी से राख हो गये अरमान ग्रामीणों के प्रयास से पाया गया आग पर काबूथावे थाने के गजाधर टोला की घटनाफोटो न. 9संवाददाता, थावे थावे थाने के गजाधर टोले में बुधवार की रात चिनगारी से दलित किसान के घर में आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण किसान परिवार के अरमान खाक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement