10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले विश्व कप तक कप्तान रहे धौनी : सेहवाग

अगले विश्व कप तक कप्तान रहे धौनी : सेहवाग एजेंसियां, नयी दिल्लीहाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहनेवाले वीरेंद्र सेहवाग ने आलोचकों के कोपभाजन बने महेंद्र सिंह धौनी का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें अगले विश्व कप तक भारत का सीमित ओवरों का कप्तान बने रहना चाहिए. धौनी के बारे में सवालों […]

अगले विश्व कप तक कप्तान रहे धौनी : सेहवाग एजेंसियां, नयी दिल्लीहाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहनेवाले वीरेंद्र सेहवाग ने आलोचकों के कोपभाजन बने महेंद्र सिंह धौनी का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें अगले विश्व कप तक भारत का सीमित ओवरों का कप्तान बने रहना चाहिए. धौनी के बारे में सवालों का जवाब देते हुए सेहवाग ने कहा : उन्हें अगले विश्व कप तक कप्तान रहना चाहिए. यदि ऐसा होता है, तो वह अच्छी विश्व कप टीम छोड़ कर जायेंगे. यदि वह संन्यास लेते हैं, तो आप सोच सकते हैं कि अभी उनके रहते ही लोगों को सोचना पड़ रहा है कि पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर बल्लेबाजी कौन करेगा. उन्होंने कहा : यदि धौनी नहीं होंगे, तो पांचवां, छठा और सातवां स्थान बिल्कुल खाली हो जायेगा और कोई इतने अच्छे तरीके से मैच फिनिश करनेवाला भी नहीं होगा. इस आक्रामक बल्लेबाज ने इन रपटों को खारिज किया कि भारतीय टीम से उन्हें बाहर करने के फैसले के पीछे धौनी थे. सेहवाग ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में कहा : मुझे नहीं लगता कि धौनी ने ऐसा किया होगा. वह दिल से अच्छा आदमी है. सभी सीनियर खिलाड़ी उसका सम्मान करते हैं. जब वह कप्तान बना, तो सभी सीनियर उसकी कप्तानी में खेले, उसे मार्गदर्शन दिया और अच्छे सुझाव दिये, जिन पर उसने अमल किया और हमारी टीम ने टी-20 , वनडे और टेस्ट मैच जीते.यह पूछने पर कि क्या उनके धौनी के साथ मतभेद रहे, सेहवाग ने कहा : मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ. यह मीडिया की अटकलें थी कि सेहवाग और धौनी की ठन गयी है. हम साथ में होटल में रहते थे और मैच खेलते थे. यदि ऐसा कुछ होता, तो मुझे बहुत पहले बाहर कर दिया गया होता. मुझे नहीं लगता कि वह बयान (सौरव गांगुली का) सही था कि सहवाग के टीम इंडिया से बाहर होने के पीछे धौनी का हाथ था : गांगुली ने कहा था कि चयन मसलों में कप्तान की हमेशा भूमिका होती है, इस बारे में सेहवाग ने कहा : चार टेस्ट में खराब खेलने पर कोई भी खिलाड़ी बाहर हो सकता है, चाहे वह कप्तान हो, सीनियर या जूनियर. उन्होंने कहा : चयनकर्ता तय करते हैं. कप्तान द्वारा खिलाड़ियों को चुनने या बाहर करने का चलन गांगुली के कप्तान रहते था, लेकिन राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के कप्तान बनने के बाद हालात बदल गये. उन्होंने चलन को बदला और यह तय किया गया कि अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी ही खेलेंगे. भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने अपने कॉलम में लिखा था कि सेहवाग और धोनी के बीच इसलिए ठन गयी, क्योंकि सहवाग कप्तान बनना चाहते थे, इस बारे में सेहवाग ने कहा : आप इस बारे में धौनी से पूछ सकते हैं. हमने 2007 विश्व कप साथ में खेला. यह कहना कि मैं कप्तान बनना चाहता था, पूरी तरह से गलत है. धौनी जब कप्तान बने, तब मैं उनकी कप्तानी में खेला और हमने टी-20 विश्व कप जीता. सेहवाग ने कहा : टेस्ट के लिए जब चयन हो रहे थे, तब मैंने साफ तौर पर मुख्य चयनकर्ता से कहा कि मेरी कप्तान या उपकप्तान बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है. आप के श्रीकांत से पूछा सकते हैं. मैंने उनसे कहा था कि आप किसी को भी उपकप्तान चुन सकते हैं. आप धौनी से पूछ लीजिये. मेरी कप्तान बनने में कोई रुचि नहीं थी. यह बताने पर कि उन्होंने छह जुलाई 2012 को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि टीम धौनी की कप्तानी की वजह से विश्व कप नहीं जीती, बल्कि इसलिए जीती, क्योंकि टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था, सेहवाग ने कहा : यहां मौजूद किसी भी व्यक्ति से पूछ लीजिये कि मेरा बयान सही था या गलत. मेरा बयान गलत नहीं था लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने कहा : मैं धौनी की आलोचना नहीं कर रहा था. मैंने इतना ही कहा था कि पूरा श्रेय कप्तान को ही नहीं, बल्कि टीम को भी दिया जाना चाहिए. सेहवाग ने कहा : यदि आप रिकॉर्ड देखें, तो धौनी अब तक भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान है. सौरव गांगुली को पछाड़ कर उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 और दो विश्व कप जीते. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता, लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति को श्रेय देना गलत है. उन्होंने कहा : मैंने पहले मैच में 175 रन बनाये. धौनी ने आखिरी मैच में 92 रन बनाये. गौतम गंभीर ने रन बनाये और युवराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज था. कल कोई यह कहे कि हमने युवराज की वजह से विश्व कप जीता, तो क्या कोई मानेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें