16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को देता हूं बहस की चुनौती : नीतीश

गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी पंचायत चुनाव का भी नेतृत्व करेंगे. बीजेपी और उसके सहयोगी दल महागंठबंधन से मुकाबला करने की स्थिति में नहीं हैं. पहले और दूसरे चरण में इनकी हवा निकल गयी है. सीएम बुधवार को गोपालगंज के वीएम फील्ड में चुनाव सभा को संबोधित कर […]

गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब पीएम नरेंद्र मोदी पंचायत चुनाव का भी नेतृत्व करेंगे. बीजेपी और उसके सहयोगी दल महागंठबंधन से मुकाबला करने की स्थिति में नहीं हैं. पहले और दूसरे चरण में इनकी हवा निकल गयी है. सीएम बुधवार को गोपालगंज के वीएम फील्ड में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास नेतृत्व का अकाल है. अब पीएम प्रखंड-प्रखंड जाकर सभा कर रहे हैं. मैं चुनौती देता हूं, आकर बहस कर लें. भाजपा के विकास का नजरिया और हमारा नजरिया क्या है, पता चल जायेगा. आज भाजपा वाले हमारी निंदा कर रहे हैं, कभी बड़ाई करते नहीं थकते थे. गुजरात की दुहाई दी जा रही है, जहां महिलाएं सर्वाधिक कुपोषण के शिकार हैं.

देश के प्रधानमंत्री बताएं कि कितने राज्य हैं, जहां लड़का-लड़की बराबर की संख्या में नौवीं-दसवीं में पढ़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि काला धन लायेंगे और गरीबों को 15-20 लाख देंगे. कम-से-कम 15-20 हजार देकर बोहनी तो कर देते. मैंने साइकिल योजना चला कर छात्र-छात्राओं में उत्साह भरा. गांव में बिजली पहुंची और फायदा मोदी को हुआ. घर-घर टेलीविजन चला और बच्चों ने भी उनका प्रचार किया. उन्हें हमारा एहसान मनना चाहिए कि उनका प्रचार हुआ.
नीतीश कुमार ने कहा कि अमित शाह जी कहते हैं वह जुमला था, तो पार्टी का भी नाम बदल लीजिए. वे हमें अहंकारी कह रहे हैं. मैं अहंकारी नहीं, बिहारी हूं. जो बिहार के स्वाभिमान के साथ छेड़छाड़ करेगा, उसे हम आईना दिखाते हैं.
सीएम ने कहा कि हमारा काम बोलता है. आप हमारी सरकार बनाने में मदद करें. हमारी सरकार बनने पर चार लाख छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. सभी छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी-उर्दू के साथ अंगरेजी बोलने के लिए व्यवस्था होगी. मैंने विकास की गारंटी के लिए सात निश्चय किये हैं.
सीएम ने उपस्थित लोगों से रेयाजुल हक राजू को भारी मत देकर जिताने एवं महागंबंधन की सरकार बनाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह और मंच संचालक रामनाथ साहू ने किया. कार्यक्रम में आदित्य शंकर शाही, कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमारी गुप्ता सहित गंठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें