नालंदा : लोकतंत्र का महापर्व, दिन बुधवार, दोपहर करीब साढ़े बारह बजे. नालंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 148 प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा. इस बूथ पर लोग कड़ाके की धूप की फिक्र नहीं कर लोकतंत्र का महापर्व में वोट देने के लिए खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. युवा से लेकर वृद्ध मतदाता […]
नालंदा : लोकतंत्र का महापर्व, दिन बुधवार, दोपहर करीब साढ़े बारह बजे. नालंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 148 प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा. इस बूथ पर लोग कड़ाके की धूप की फिक्र नहीं कर लोकतंत्र का महापर्व में वोट देने के लिए खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. युवा से लेकर वृद्ध मतदाता अपने-अपने हाथों में वोटर आइकार्ड लेकर खड़े थे.
अमरपुरा के मतदाताओं ने कहा कि पहले वोट बाद में दूसरा काम. बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात सुरक्षा जवान बारी-बारी से मतदाताओं को मतदान केंद्र की ओर वोट डालने के लिए भेज रहे थे. यहां पर धूप पर लोकतंत्र का महापर्व भारी रहा. लोग खूब उत्साह के साथ अपना मत डालने जा रहे थे. सूरजपुर मतदान केंद्र पर वोट देकर लौट रही महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया. महिलाओं ने कहा कि बूथ पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. वोट देने में कोई परेशानी नहीं हुई. सहज रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग किया.
14 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद : नालंदा विधानसभा चुनाव में 14 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत का फैसला यहां के 02 लाख 82 हजार 811 मतदाताओं ने कर दिया है. मतदाताओं ने वोट के माध्यम से अपने फैसले को इवीएम में बंद करा दिया है. नालंदा विधानसभा क्षेत्र से कुल 14 उम्मीदवार मैदान में खड़े है.
जिसमें जदयू प्रत्याशी संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार एवं भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार आदि शामिल है. नालंदा विधानसभा में वोटिंग के लिए 298 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इन केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अर्धसैनिक बल लगाये गये थे. भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ.