जोकीहट : प्रखंड परिसर में मंगलवार की रात चोरों ने पान दुकान का ताला तोड़ कर लगभग दस हजार रुपये नगद व लैपटॉप चुरा लिया. एक चोर चोरी करते गुमटी के अंदर ही पकड़ा गया.पकड़ा गया चोर अफसर आलम सिसौना निवासी सलीम का लड़का बताया जाता है और भागने वाला चोर की पहचान मटियारी निवासी अयुब के पुत्र पप्पू के रूप में की गयी है.
दुकान दार चंदन कुमार शर्मा पिता स्व एकनाथ मिस्त्री ग्राम सिसौना ने बताया कि वह दुकान बंद कर नौ बजे रात को खाना खाने घर गया था. खाना खा कर जब वह दुकान में सोने के लिए आया तो देखा कि गुमटी का ताला टूटा हुआ है और गुमटी के अंदर शोर गुल हो रहा है. गुमटी का दरवाजा हटा कर झांका तो देखा कि एक आदमी अंदर में खड़ा है.
शोर मचाने पर लोग जुटे और एक को पकड़ लिया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. चंदन ने जब दुकान में रखा गल्ला खोल कर देखा तो उसमें से लगभग दस हजार रुपये व लैपटॉप चोरी हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया व प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.