भारत में घुसपैठ करते 28 बांग्लादेशी पकड़ायेफोटो 28 केएसएन 4 . पकड़ाये बांग्लोदशी घुसपैठिया के साथ बीएसएफ जवान.किशनगंज के रास्ते कटिहार जाने की फिराक में थे12620 रुपये तथा 18 बांग्लादेशी टका के साथ-साथ 10 मोबाइल फोन बरामद संवाददाता, किशनगंजभारत-बांग्लादेश सीमा स्थित कादिरगंज बीओपी के समीप मंगलवार की रात बीएसएफ ने चोरी-छिपे भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके 28 बांग्लादेशियों को पकड़ लिया़ पकड़े गये सभी बांग्लादेशी 20 से 25 वर्ष के हैं. ये सभी युवा बांग्लादेश में व्याप्त बेरोजगारी से त्रस्त होकर किशनगंज के रास्ते कटिहार जाने की फिराक में थे, जहां से आम्रपाली एक्सप्रेस से रोजगार की तलाश में लुधियाना जाने की उनकी योजना थी. हालांकि बीएसएफ की सजगता व चुस्ती के कारण सभी 28 बांग्लादेशी गिरफ्त में तो आ गये, परंतु उन्हें सीमा पार करानेवाला बांग्लादेशी गिरोह का सरगना बीएसएफ की पकड़ में आने से बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय खगड़ा स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय के समादेष्टा सामान्य पीके रंजन को बांग्लादेशियों के भारतीय सीमा में प्रवेश करने की जानकारी मिलने के बाद गठित टीम के सदस्य कादिरगंज सीमा चौकी के पास घात लगा कर बैठ गये. मंगलवार की देर रात बांग्लादेश की सीमा में हलचल होते ही सभी सजग हो गये. कुछ ही देर बाद भारतीय सीमा में लगी तारबंदी को बांग्लादेशी बांस के झूले की सहायता से पार कर जैसे ही भारतीय सीमा में प्रवेश किया, वैसे ही बीएसएफ जवानों ने उन्हें धर दबोचा. तलाशी के दौरान इनके पास से 12620 रुपये तथा 18 बांग्लादेशी टका के साथ-साथ 10 मोबाइल फोन बरामद किये गये़
BREAKING NEWS
भारत में घुसपैठ करते 28 बांग्लादेशी पकड़ाये
भारत में घुसपैठ करते 28 बांग्लादेशी पकड़ायेफोटो 28 केएसएन 4 . पकड़ाये बांग्लोदशी घुसपैठिया के साथ बीएसएफ जवान.किशनगंज के रास्ते कटिहार जाने की फिराक में थे12620 रुपये तथा 18 बांग्लादेशी टका के साथ-साथ 10 मोबाइल फोन बरामद संवाददाता, किशनगंजभारत-बांग्लादेश सीमा स्थित कादिरगंज बीओपी के समीप मंगलवार की रात बीएसएफ ने चोरी-छिपे भारतीय सीमा में प्रवेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement