वर्षों से संचालित बखरी बस स्टैंड अवैध! फोटो है 12 व 13 मेंकैप्सन- सड़क पर किया गया अवैध पार्किंग नगर परिषद ने माना, अवैध रूप से संचालित हो रहा बखरी बस स्टैंड स्टैंड के नाम पर वाहन चालकों से टैक्स वसूली की ओर नहीं है प्रशासन का ध्यान प्रतिनिधि, खगड़ियावर्षों से संचालित बखरी बस स्टैंड को नगर परिषद ने अवैध करार दिया है. नगर परिषद के सभापति की मानें तो बखरी बस स्टैंड का कोई नोटिफिकेशन नगर परिषद में नहीं है. उधर, बखरी बस स्टैंड के आसपास हर वक्त जाम की स्थिति से लोगों को जूझने की मजबूरी बरकरार है. वाहन चालक बीच सड़क पर वाहन लगा कर सवारी को चढ़ाते हैं. इसके कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को काफी कठिनाई होती है. बखरी बस स्टैंड के नाम पर सड़क पर हो रहे पार्किंग पर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है, जबकि शहर से बखरी जाने पर मुख्य मार्ग वहीं है. सड़क पर वाहन का पार्किंग कर सवारी चढ़ाने से जाम की स्थिति बनी रहती है. कई बार तो बस स्टैंड में सवारी व वाहन चालक के बीच तू-तू, मैं-मैं की स्थिति हो जाती है. सर्वाधिक परेशानी तब होती है, जब निर्धारित किराया से अधिक की मांग वाहन चालक करते हैं. वाहन चालक ने बताया कि सड़क पर व सड़क के किनारे वाहन खड़ी कर सवारी चढ़ाने के बाद बट्टी का भुगतान किया जाता है. उल्लेखनीय है कि बखरी बस स्टैंड के नाम पर या तो पेट्रोल पंप के परिसर में या सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी को ढोया जाता है. कहते हैं नगर सभापति कोट——–नगर परिषद के नोटिफिकेशन में बखरी बस स्टैंड शामिल नहीं है. यदि कोई वाहन चालक से टोल टैक्स के नाम पर राशि की वसूली करता है, तो वह उगाही अवैध मानी जायेगी. मनोहर कुमार यादव, नगर सभापतियह नगर परिषद क्षेत्र का मामला है. अवैध रूप से यदि स्टैंड चल रहा है, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी. शिव कुमार शैव, एसडीओ
BREAKING NEWS
वर्षों से संचालित बखरी बस स्टैंड अवैध!
वर्षों से संचालित बखरी बस स्टैंड अवैध! फोटो है 12 व 13 मेंकैप्सन- सड़क पर किया गया अवैध पार्किंग नगर परिषद ने माना, अवैध रूप से संचालित हो रहा बखरी बस स्टैंड स्टैंड के नाम पर वाहन चालकों से टैक्स वसूली की ओर नहीं है प्रशासन का ध्यान प्रतिनिधि, खगड़ियावर्षों से संचालित बखरी बस स्टैंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement