मनेर विधानसभा (मेन स्टोरी) संवाददाता, पटना मनेर विधानसभा के चेतनामा स्थित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 140, 141, 142 और 143 में सुबह के 8.30 बजे शांतिपूर्वक मतदान जारी था. यहां पंचटोला, बिंद टोला, गोबर टोला समेत करीब चार-पांच बस्तियों के लोग बड़ी संख्या में व शांतिपूर्वक कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त थी. भीतर किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं थी. भीतर चारों बूथों पर चार लंबी कतारें लगी थीं और काफी व्यवस्थित रूप से वोट पड़ रहे थे. वोट देने आनेवालों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था. यहां कुछ ऐसे भी थे, जो धीमी रफ्तार से वोटिंग की चलने की शिकायत कर रहे थे. जोगिंदर पासवान ने बताया कि वे करीब डेढ़ घंटे से लाइन में लगे हैं. हालांकि इसके अतिरिक्त यहां वोटरों को कोई विशेष परेशानी नहीं थी और सभी बहुत आराम से वोट डाल रहे थे. यहां बूथ पर मिली जानकारी के अनुसार सुबय 8.50 तक यहां लगभग दस प्रतिशत वोट पड़ चुके थे. 11 बजे शहर और मुख्य सड़क से करीब चार-पांच किलोमीटर भीतर रामबाद गांव के बूथ संख्या 27 व 28 पर मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था. यहां राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र जब पहुंचे, तो भीड़ लग गयी. इसके बाद वहां सुरक्षाकर्मियों के कहने पर फिर उन्हें वहां से अलग होना पड़ा. वहीं भाजपा के श्रीकांत निराला अपने कार्यालय से ही फोन पर अपने कार्यकर्ताओं से बूथों का जायजा ले रहे. इसके बाद 11.25 बजे शहर से करीब चार किलोमीटर दूर और सोन नदी के करीब हाथीटोला गांव स्थित मध्य विद्यालय में भी शांतिपूर्ण वोटिंग चल रही थी. इस समय तक 16 नंबर बूथ पर यहां 35 प्रतिशत और बूथ नंबर 15 पर 22 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी. अब का करें, समझ में नहीं आताचेतनामा में त्रिभुवन साव (55) एेसे व्यक्ति थे, जिनका फोटो की जगह किसी लड़के का फोटो लगा था. वे इस दुविधा में घूम रहे थे कि उन्हें वोट देने को मिलेगा या नहीं. वे बताते हैं कि उन्हें जानकारी ही नहीं कि कैसे फोटो में सुधार होगा. वे कहते हैं, ‘मास्टर जी कहिन थे कि सुधार देंगे पर नहीं सुधारा. अब का करें समझ में नहीं आता.’ नाम ही कट गया तो कैसे दें वोट मनेर में एेसे कई मतदाता मिले, जिनके पास वोटर कार्ड तो थे, लेकिन उनका नाम ही लिस्ट से गायब था. उन्हें यह भी पता नहीं था कि उनका नाम कैसे कट गया. वे बेचारे वोट देने आये थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि उनका नाम ही बूथ पर नहीं है. फिर कुछ जगहों पर बूथ संख्या बदले जाने की वजह से भी नाम कटे थे, लेकिन उन्हें मालूम नहीं था और वे इधर उधर भटक रहे थे. खासपुर में बूथ संख्या 139 में वोटर कार्ड ने नाम काटे जाने पर नाराज सिद्धनाथ राय कहते हैं, पता नहीं कैसे नाम कट गया. एेसा लगता है कि जानबूझ कर किसी ने नाम कटवा दिया है. सिर्फ इस बूथ पर ऐसे करीब सौ से अधिक लोग थे, जो खोजते-खोजते थक गये, लेकिन उन्हें नाम नहीं मिला. जज्बा इंदिरा गांंधी के समय में भी दिया था वोटरामप्यारी (90 वर्ष, दोषनगर, बूथ संख्या 120, मनेर विधानसभा) : मैं हर बार चुनाव में वोट करती हूं. पहली बार कब वोट किया, यह बहुत याद नहीं हैं, लेकिन मुझे याद है कि मैंने इंदिरा गांधी के समय में भी वोट किया था. मैंने अपना वोट विकास के नाम पर डाला है. वोट करना जरूरी है, इसलिए मैं कभी भी इससे नहीं चुकती हूं. जुनूनराखी (18 वर्ष, आनंदपुर, बूथ संख्या 162 बिहटा) : मैं पहली बार वोट दी हूं. मुझे काफी अच्छा महसूूस हो रहा है. मेरी बहुत उत्सुकता थी कि कैसे वोट पड़ते हैं. आज वह उत्सुकता समाप्त हो गयी. मैं यहीं आनंदपुर की रहनेवाली हूं. राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानती हूं. परिवारवालों से ही जो जानकारी मिलती है, उसी के आधार पर वोट की हूं. खुद के लिए वोटश्रीकांत निराला (प्रत्याशी, भाजपा) ने हुलासीटोला रामपुर तौफीर पंचायत के बूथ संख्या 24 पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद हैं कि जीतेंगे, लेकिन यह आठ नवंबर को ही पता चलेगा कि क्या रिजल्ट क्या हुआ. दो बार हम भी विधायक रह चुके हैं, लेकिन इधर पांच वर्ष में इस क्षेत्र में कुछ भी विकास नहीं हुआ है. लोग उसी को आधार बना कर वोट कर रहे हैं. भाजपा का लहर भी है. लोग परिवर्तन के लिए वोट कर रहे हैं. अभी तक जहां से भी जानकारी मिल रही है, हम जीत रहे हैं.भाई वीरेंद्र (प्रत्याशी, राजद) ने महिनावा के मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 55 में अपना वोट डाला. यहां तो कोई लड़ाई ही नहीं है. एनडीए कहीं दिखाई ही नहीं दे रहा है. एनडीए का दावा सिर्फ हवा में है. हम लोगों के सुख-दुख में शामिल रहते हैं, उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं, इसलिए यहां की जनता हर हाल में मेरा सहयोग कर रही है. पिछली बार हम 10 हजार वोट से जीते थे, इस बार ढाई गुना ज्यादा मतों से जीतूंगा. एंकर स्टोरी हिंदू-मुसलिम एकता की देखने को मिली मिसाल – मिल्लत से मनाया लोकतंत्र का त्योहार अमित कुमार, पटना भले ही हिंद देश के अनेकों रंग हों, लेकिन हम सभी एक हैं. बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान में मनेर विधानसभा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां यही राजनीतिज्ञ अपने फायदे के लिए हिंदू और मुसलिम को लड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते, लेकिन जब बात लोकतंत्र की हो और वोट करके अपने अधिकारों के लिए लड़ने की हो, तो मंदिर हो या मसजिद, क्या फर्क पड़ता है. मनेर विधानसभा के चार हजार मोहल्लाें के जामा मस्जिद स्थित उर्दू विद्यालय के बूथ संख्या 34 में कुछ ऐसा ही मिल्लत का नजारा देखने को मिला. मसजिद के दरवाजे से होकर भीतर स्थित मदरसे में बूथ बनाया गया था. यहां वोट डालनेवाली ज्यादातर महिलाएं हिंदू थीं, लेकिन वोट डालने को लेकर उनके भीतर जरा-सी भी झिझक नहीं थी. यहां पर कुछ मुसलिम महिलाएं भी वोट दे रही थीं और वे उनके साथ ही कतारबद्ध काफी शालीनता से एक साथ खड़ी थीं. इसी तरह हिंदू पुरुष भी कतार में खड़े होकर वोट देने का इंतजार कर रहे थे. यह पूरा इलाका मुसलिम बहुल है, लेकिन यहां हिंदू भी बड़ी संख्या में रहते हैं. सुनीता देवी ने कहा कि हर बार यही हमारा बूथ पड़ता है और यहीं पर वोट देते हैं. आज तक हमें यहां किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. इसी तरह का नजारा एक मंदिर में भी दिखा. बिहटा के श्रीरामपुर के सूर्यमंदिर परिसर में ही स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 221 और 222 में हिंदू व मुसलिम एक साथ वोट दे रहे थे. यहां भी लोगों को कोई बहुत परेशानी नहीं थी और वे साथ-साथ वोट के लिए लाइन में लगे हुए थे. लोकतंत्र के पर्व को सभी भाईचारे और प्रेमभाव से मना रहे थे और एक साथ शामिल होकर इस एकजुटता को भी प्रदर्शित कर रहे थे. :::::::::::::::::::::::::::::::: ताश खेलते पुलिसकर्मी विधान सभा के बिहटा थाना स्थित नेउरा में बिच सड़क पर अपनी गाड़ी लगा कर कार्ड खेलते चुनाव पेट्रोलिंग पुलिश कर्मी।हैरान की बात तो यह है की पुलिस पदाधिकारी भी साथ में काड खेल रहे थे। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: 64 प्रतिशत लोगों ने वोट डालेमनेर विधानसभा क्षेत्र में 64 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले. इस दौरान पूरी तरह शांति बनी रही. मालूम हो कि दानापुर विस क्षेत्र में 297 बूथ बनाये गये थे. वहीं पश्चिमी सुअरमरवां स्थित मतदान केंद्र संख्या 29 पर करीब सात बजे तक मतदान जारी रहा. इधर निर्वाची पदाधिकरी सह डीसीएलआर बी लाल ने बताया कि 64 प्रतिशत मतदान हुआ है. ………………………………………….फोटो गया है।बॉलिंग व बैटिंग में दिखा जोश मनेर. माधोपुर गांव में लोकतंत्र के पर्व को क्रिकेट खेल कर मनाया. सड़क पर ही लगाये चौके-छक्के. बल्लेबाजी कर रहे सेानू ने बताया कि लोग वोट देने में व्यस्त हैं, तो हमलोग क्रिकेट खेल कर अपना मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं बॉलिंग कर रहे विनोद ने कहा कि जब स्कूलों में छुट्टी है, तो हमलोग क्या करें. फिल्डिंग कर रहे आकाश, रंजू, प्रमोद, दीपक भी छुट्टी के समय सड़क पर खेल कर काफी खुश दिखे. उम्र नहीं आयी आड़े मनेर के महिनावां टोले गांव में वोट डाल कर शरीर से लाचार 105 वर्षीया अजनसियां देवी काफी खुश थीं. उनके पोते गिरिजा यादव, दीपक व अन्य लोग उन्हें वोट दिलाने के लिए खटिया पर लाद कर मतदान संख्या 57 पर ले गये. इस दौरान उन्होंने मगही भाषा में कहा कि बउआ वोटवा तो कइक बार देहली, लेकिन हमरा सरकार के तरफ से कोई फायदा ना मिललइ. इ बार वोटवा से अच्छा सरकार बनैयवै.. वहीं पोता गिरजा यादव ने बताया कि इस बार चुनाव में दादी वोट के लिए ज्यादा उत्सुक थीं. कामेश्वर शर्मा (खासपुर, बूथ संख्या 141, मनेर) : 18 वर्ष के थे उस समय कांग्रेस के बुद्धदेव सिंह हुआ करते थे. इंदिरा जी का भी शासन देखा है. आज सुरक्षा के मामले में बूथ अधिक सुरक्षित हुए हैं. वह भी इधर एक दशक से पहले ऐसी स्थिति नहीं होती थी. दबंगई ज्यादा थी. मार-काट भी खूब होते थे, कई लोग डर से भी वोट देने नहीं आते थे. आज स्थिति बदली है. आज जो वोट नहीं देने आते, वह अपनी मर्जी से नहीं आते हैं. रंजीत पासवान (बूथ संख्या 162, आनंदपुर, बिहटा) : जब से होश हुआ, तभी से वोट कर रहे हैं. मैं हर साल वोट देता हूं. यहां बूथ पर व्यवस्था काफी अच्छी है. कहीं कोई दिक्कत नहीं हैं. लोग शांति से वोट कर रहे हैं. मैंने विकास के लिए वोट किया है जात के लिए नहीं. चौथी बार वोट दिया, पर नहीं मिला रिक्शा वोटिंग में विकलांगता भी आड़े नहीं आया. हाथीटोला के बूथ नंबर 15 पर वोट डाल कर बाहर आये शंभू साव कहते हैं कि मैं चौथी बार वोट डालने आया हूं, लेकिन मेेरे पास एक ट्रायसाइकिल भी नहीं है. विधायक जीतते हैं, लेकिन विकलांगों के लिए कुछ नहीं करते हैं. पिता जा नाव चलाते हैं, उसी से परिवार का गुजर बसर होता है.
मनेर विधानसभा (मेन स्टोरी)
मनेर विधानसभा (मेन स्टोरी) संवाददाता, पटना मनेर विधानसभा के चेतनामा स्थित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 140, 141, 142 और 143 में सुबह के 8.30 बजे शांतिपूर्वक मतदान जारी था. यहां पंचटोला, बिंद टोला, गोबर टोला समेत करीब चार-पांच बस्तियों के लोग बड़ी संख्या में व शांतिपूर्वक कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement