16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा राजन: अपराधों का दस्तावेज जुटा रही पुलिस

मुंबई : हाल ही में बाली में गिरफ्तार किए गए माफिया सरगना छोटा राजन को हिरासत में लेने के प्रयास के तहत मुंबई पुलिस ने उसके अपराधों का दस्तावेजीकरण शुरु कर दिया है. इसके साथ ही दस्तावेजों का अंग्रेजी और इंडोनेशिया की आधिकारिक भाषा में अनुवाद भी किया जा रहा है. नगर पुलिस को लंबे […]

मुंबई : हाल ही में बाली में गिरफ्तार किए गए माफिया सरगना छोटा राजन को हिरासत में लेने के प्रयास के तहत मुंबई पुलिस ने उसके अपराधों का दस्तावेजीकरण शुरु कर दिया है. इसके साथ ही दस्तावेजों का अंग्रेजी और इंडोनेशिया की आधिकारिक भाषा में अनुवाद भी किया जा रहा है.

नगर पुलिस को लंबे समय से फरार राजन की गिरफ्तारी के संबंध में जैसे ही केंद्रीय गृह मंत्रालय से आधिकारिक सूचना मिली, उसने कार्य शुरु कर दिया. छोटा राजन यहां 75 से ज्यादा मामलों में वांछित है. अधिकतर मामले मुंबई तथा उसके आसपास के क्षेत्रों के हैं.
मुंबई पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) अतुलचंद्रा कुलकर्णी ने कहा, ‘‘ कल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हमसे संपर्क किया और छोटा राजन के अपराधों का विस्तृत दस्तावेजीकरण करने को कहा तथा हमने उसके इतिहास को संकलित करने के लिए एक छोटी टीम बनायी है.’ उन्होंने कहा कि 75 से ज्यादा मामलों के रिकार्ड को संकलित करने के अलावा हर मामले के ब्यौरे, उपलब्ध सबूतों और उनकी स्थिति को भी दस्तावेज का रुप दिया जा रहा है.
मुंबई के अलावा नवी मुंबई और पुणे के मामलों को इसमें शामिल किया गया है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के प्रमुख कुलकर्णी ने कहा कि दस्तावेज राज्य के साथ साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी पेश किए जाएंगे और राजन के प्रत्यर्पण के लिए उन्हें इंडोनेशियाई समकक्षों को सौंपा जाएगा. कुलकर्णी ने हालांकि यह नहीं बताया कि राजन को भारत लाने में कितने दिन लगेंगे क्योंकि यह दो देशों के बीच का मामला है.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यह कह सकता हूं कि जब कभी राजन हमारे देश में आता है, हम मामले में एक प्रमुख पक्ष होने के नाते, सबसे पहले उसे अपनी हिरासत में लेना चाहेंगे.’ छोटा राजन एक समय माफिया सरगना और आतंकवादी दाउद इब्राहिम का विश्वस्त हुआ करता था. राजन 20 साल से अधिक समय से फरार था और 75 से ज्यादा नृशंस अपराधों में वांछित है. ऐसे मामलों में हत्या, जबरन वसूली, तस्करी और मादक पदार्थों का कारोबार आदि शामिल हैं.
इन 75 मामलों में से चार टाडा के तहत है. इसके अलावा एक पोटा और 20 से ज्यादा मामले मकोका के तहत हैं. राजन के खिलाफ अपराध शाखा के पास मौजूद सबूतों के ब्यौरों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि उनके पास सभी सबूत हैं लेकिन उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा न कि मीडिया के सामने क्योंकि पुलिस ‘‘मीडिया ट्रायल’ नहीं चाहती.
उन्होंने कहा कि राजन के भारत में पहुंचने के बाद पासपोर्ट कानून की कुछ धाराएं भी उसके खिलाफ लगायी जाएंगी क्योंकि उसने फर्जी पता और पहचान पर पासपोर्ट हासिल किया है. इस बीच मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त डी शिवनंदन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजन 10 दिन के अंदर मुंबई पुलिस की हिरासत में होगा. शिवनंदन को अपराध शाखा में अपने कार्यकाल के दौरान माफिया गतिविधियों पर काबू पाने का श्रेय हासिल है. महाराष्ट्र के डीजीपी पद से अवकाश ग्रहण करने वाले शिवनंदन ने कहा कि 55 वर्षीय गैंगस्टर को भारत लाने और उसके बाद मुंबई में सुनवाई में उन्हें कोई बाधा नहीं दिखती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें