17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत का अनोखा फैसला, विवाहिता को प्रेमी संग शादी रचाने का दिया आदेश

पंचायत का अनोखा फैसला, विवाहिता को प्रेमी संग शादी रचाने का दिया आदेश प्रतिनिधि , संग्रामपुर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली गांव में लगायी गयी एक पंचायत ने अनोखा फैसला सुनाया. जिसमें एक विवाहिता को पति छोड़ प्रेमी संग रहने का आदेश दिया गया और पुनर्विवाह की भी अनुमति दी गयी. जिससे क्षेत्र में चर्चा […]

पंचायत का अनोखा फैसला, विवाहिता को प्रेमी संग शादी रचाने का दिया आदेश प्रतिनिधि , संग्रामपुर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली गांव में लगायी गयी एक पंचायत ने अनोखा फैसला सुनाया. जिसमें एक विवाहिता को पति छोड़ प्रेमी संग रहने का आदेश दिया गया और पुनर्विवाह की भी अनुमति दी गयी. जिससे क्षेत्र में चर्चा आम हो रही है. कई ग्रामीणों ने इस अनोखा फैसला का विरोध तो नहीं किया बल्कि गांव के लिए शर्मसार करने वाला जरूर बताया. कहते है प्रेम अंधा होता है. यह बात उस समय साबित हुई जब संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिकुली गांव में 12 वर्ष पूर्व व्याही गयी एक महिला अपने पति एवं बेटों को छोड़ कर प्रेमी के साथ चली गयी. बताया जाता है कि मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव की मुन्नी का ब्याह झिकुली गांव के संतोष प्रसाद सिंह के साथ वर्ष 2002 में हुई थी. 12 वर्ष वह अपने पति के साथ झिकुली में ही रही. इस बीच उसे दो पुत्र हुए. बड़ा पुत्र पीयूष कुमार (7) अभी अपने ननिहाल में नानी के पास है. जबकि छोटे पुत्र की मौत 7 दिन पूर्व कुएं में डूबने से हो गयी. करीब 1 वर्ष पूर्व मुन्नी देवी एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बरसंडा गांव गयी थी. उसी गांव के निवासी सोनू सिंह के साथ प्रेम हो गया. दोनों मोबाइल पर संपर्क कर प्रेम की बातें करने लगे. इस बीच जब पति संतोष को शक हुआ तब पत्नी मुन्नी को डाटा-फटकारा. जिसके बाद मुन्नी अपने प्रेमी के पास दुर्गापुर बंगाल चली गयी. वहां 6 माह रहने के बाद वह फिर वापस आ गयी. उसने अपने पूर्व पति के साथ ही रहने का वायदा किया. दशहरा के बाद एक बार फिर सोनू सिंह झिकुली आया एवं अपनी प्रेमिका मुन्नी की तलाश करने लगा. कुछ युवकों से जब उसने मुन्नी देवी की तस्वीर दिखाकर उसका घर पूछा तो युवक ने मुन्नी के पति को बुला दिया. मुन्नी के पति ने उस युवक को पहचान लिया तथा उसे पकड़कर गांव ले आया और सोमवार को पंचायत बुलाई. ग्रामीणों के समक्ष मुन्नी देवी से जब पूछा गया तो उसने कह दिया कि वह पति के बजाय प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. गांव वालों ने पूर्ण सहमति से उसे युवक के साथ जाने की इजाजत दे दी. साथ ही पुनर्विवाह करने का भी फैसला सुना दिया. इस अनोखे फैसले से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें