19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनपुर टीम पांच दो से विजयी

किशनपुर टीम पांच दो से विजयी फोटो- प्रभात खबर व्हाटसएप पर – ममलखा में 32वां जय मां काली पूजा समिति फुटबॉल टूर्नामेंट का उद‍‍घाटन – मैच में कुल 12 टीमों ने लिया है भाग प्रतिनिधि,सबौर ममलखा हाइस्कूल मैदान में बुधवार को जय मां काली समिति ज्वाइंट स्पोर्ट क्‍लब की ओर से संचालित 32वां फुटबॉल चैलेंज […]

किशनपुर टीम पांच दो से विजयी फोटो- प्रभात खबर व्हाटसएप पर – ममलखा में 32वां जय मां काली पूजा समिति फुटबॉल टूर्नामेंट का उद‍‍घाटन – मैच में कुल 12 टीमों ने लिया है भाग प्रतिनिधि,सबौर ममलखा हाइस्कूल मैदान में बुधवार को जय मां काली समिति ज्वाइंट स्पोर्ट क्‍लब की ओर से संचालित 32वां फुटबॉल चैलेंज कप टूर्नामेंट का उद‍्घाटन मैच खेला गया. यह मैच एसवाइसी टीम वंशीपुर कहलगांव व पीएफसी अकबरनगर किशनपुर टीम के बीच खेला गया. किशनपुर टीम ने 5-2 से वंशीपुर टीम को हराकर जीत दर्ज की. टूनामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया है. मैच का उद‍्घाटन ममलखा के पूर्व पंचायत समिति अर्जुन मंडल ने फुटबॉल में किक मार कर किया. मैच के मुख्य अतिथि सन्हौला के जिला परिषद कमल किशोर मंडल थे. मैच के पहले हॉफ के तीसरे मिनट में किशनपुर टीम की ओर से सरफराज और 20वें मिनट में दिलशेर आलम ने वंशीपुर टीम के गोलकी में गोल दागा. इसके बाद फिर 39वें मिनट में सरफराज ने वंशीपुर को एक गोल किया. हालांकि इस दौरान दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, लेकिन अंतत: मैच किशनपुर टीम के ही पक्ष में रहा. खेल के दूसरे हाॅफ के पहले मिनट में सरफराज ने फिर पैनॉल्टी से वंशीपुर के गोलकी में एक गोल कर मैच को पूरी तरह अपने टीम के पक्ष में कर दिया. वहीं वंशीपुर टीम की ओर अमित ने और दीपक ने भी एक-एक गोल किशनपुर टीम को दिया. हालांकि दूसरे हॉफ में भी दोनों टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. मैच के रेफरी मनोज, कन्हाय व उपेंद्र थे. स्कोरर राजकुमार व उद‍्घोषक सबन, कमलेश्वरी व राकेश थे. मैच देखने आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जो अपने-अपने समर्थक टीम को जीताने के लिए उत्साहवर्द्धन कर रहे थे. उद‍‍्घाटन के दौरान ममलखा की मुखिया निधि कुमारी, समिति के अध्यक्ष कुलदीप मंडल, उपाध्यक्ष प्रपुन प्रताप यादव, सचिव दिलीप मंडल, सह सचिव अरविंद मंडल सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें