14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से एक जख्मी

ट्रक की चपेट में आने से एक जख्मी फोटो 28 बांका 12, 13 : जख्मी मो असलम एवं रोती पत्नी बौंसी. बौंसी मुख्य चौक पर ट्रक की चपेट में आने से पोरांय निवासी साठ वर्षीय मो असलम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में जख्मी को बौंसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां […]

ट्रक की चपेट में आने से एक जख्मी फोटो 28 बांका 12, 13 : जख्मी मो असलम एवं रोती पत्नी बौंसी. बौंसी मुख्य चौक पर ट्रक की चपेट में आने से पोरांय निवासी साठ वर्षीय मो असलम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में जख्मी को बौंसी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ऋषिकेश सिंहा द्वारा ईलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि जख्मी का बायां हाथ बुरी तरह से कुचला गया है जिसे सर्जरी के बाद ही ठीक किया जा सकता है. घटना के बाद से अस्पताल में जख्मी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हालांकि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी. बताया जा रहा है कि वाहन मालिक द्वारा जख्मी का इलाज कराया जा रहा है. पाइप सहित चापाकल की चोरी बौंसी. बंधुआकुराबा ओपी क्षेत्र के सांपडहर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चोरों ने नये गाड़े गये चापाकल की पाईप सहित उखाड़कर चोरी कर ली है. घटना मंगलवार रात की है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन प्रसाद साह ने बंधुआकुराबा ओपी में एक आवेदन दिया है जिसमें बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के समय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी वहां रुकी थी. सैनिकों के पेयजल की व्यवस्था के लिए बीडीओ द्वारा स्कूल में बोरिंग कर चापाकल लगाया गया था. 15 दिनों के अंदर ही चोरों ने पाईप समेत चापाकल को उखाड़ लिया. मालूम हो कि पूर्व में भी विद्यालय में दो बार एमडीएम के बरतन एवं अन्य सामानों की चोरी हो चुकी है. एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है. इसकी जानकारी बौंसी बीडीओ एवं बीईओ को भी दे दी गयी है. पुल – पुलिया धंसने का दौर लगातार जारी फोटो 28 बांका 14 : जर्जर पुलिया पर वाहनों का परिचालन बौंसी. बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर इन दिनों पुल पुलियों का धंसना लगातार जारी है. गुरिया मोड़ गैस एजेंसी के समीप का पुलिया भी इन दिनों लगातार धंसता जा रहा है. जिसकी वजह से पुल के एक हिस्से से भारी वाहनों का चलना बंद हो गया है. करीब छह माह पूर्व इस पुलिये के निर्माण के लिए संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ कराया गया था. परंतु डायवर्सन बनाने के बाद आजतक इस पुलिये में कोई कार्य नहीं किया गया है. जिसकी वजह से इसके टुटने का खतरा बना हुआ है. हालांकि संवेदक के द्वारा पुलिये के नीचे बालू भरे बोरे का छल्ला लगाया गया था. जो बरसात में धीरे धीरे बहकर गिर गया. अगर विभाग द्वारा जल्द ही इसकी मरम्मती नहीं करायी गयी तो इसके टूटने से बड़ा हादसा हो सकता है और यह अंतरराज्यीय मार्ग कभी भी बंद हो सकता है. थाना कॉलोनी टीम विजयी बौंसी. सीएम कॉलेज मैदान पर चल रहे होलीडे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया. फाईनल मैच में थाना कॉलोनी की टीम ने वंशीपुर टीम को 91 रनों से हरा दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाना कॉलोनी टीम ने निर्धारित 16 आवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन बनाए. जिसके जबाव में उतरी वंशीपुर की टीम 66 रनों पर ही सिमट गयी. मैन आफ द सीरीज थाना कॉलोनी के बल्लेबाज आशीष को दिया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अमितेष झा, अंपायर जीतू सिंह, बंटी सिंह, मिकु ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें