बांका 9, 10 : नहर से बाहर करते एवं अस्पताल में छोटू को देखते चिकित्सक बेलहर. थाना क्षेत्र के बदुआ पश्चिमी नहर में सिंचाई डाकबंगला एवं सरसड्डा गांव के बीच स्नान करने के क्रम में एक युवक की डूब कर मौत हो गयी. बुधवार की लगभग दो बजे दिन में साहबगंज मथुरा गांव का छोटू पंडित (23 वर्ष) अपने दो साथी के साथ नहर में स्नान करने के लिए आया था.
इस क्रम में पानी में छलांग लगाने के बाद पानी की तेज धारा में गोता खा कर वह पानी के अंदर ही कुछ देर तक रह गया. जहां उसके दो साथी सकलदीप कुमार एवं कृष्ण कुमार द्वारा खोजने का काफी प्रयास किया गया नहीं मिलने पर रास्ते से जा रहे लोगों से सहयोग मांगने पर कुछ लोगों ने भी पानी में घूस कर छोटू को खोजने लगा काफी प्रयास के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया जिसे आनन – फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आर के महतो एवं डा. गोपाल राम खेमानी ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद वहां उपस्थित उसके माता – पिता एवं परिजनों की रो – रोकर बूरा हाल होने लगा. मृतक छोटू कुमार कन्हैया पंडित का पुत्र था जो गुजरात में काम करता था,
दुर्गा पूजा के लिए घर आया था. वह अपने माता पिता के चार भाई बहन में दूसरा पुत्र था, बड़ा भाई बबलू पंडित के बाद छोटू उसके बाद दो बहन काजल एवं खुशबू थी. इसके मौत से उसके घर में विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. पूरे गांव में मातमी का माहौल छा गया है. उसके साथी सकलदीप एवं कृष्ण का कहना है कि हम लोग बदुआ नदी में स्नान करने के लिए घर से चले थे, लेकिन छोटू के जिद पर ही नहर में स्नान करने आ गये. हम लोग अभी उपर ही बैठे थे.
छोटू ने पानी में छलांग लगा दिया और कुछ देर तक पानी में ही रह गया. तब उसे खोजने के लिए हमलोग पानी में घूसे और उसे निकाल कर अस्पताल ले गये. एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन फोटो 28 बांका 11 : प्रवचन सुनने आये श्रद्धालु बेलहर. प्रखंड अंतर्गत पंचमुखी हनुमान मंदिर बधुनियां में एक दिवसीय शिव चर्चा का आयोजन किया गया है.
जहां हजारों शिव शिष्यों ने उपस्थित होकर प्रवचन को सुन कर भाव विभोर हो रहे थे. इस मौके पर सूर्यगढ़ा से शिव शिष्य देवेंद्र भैया, सुरेश भैया, जमुई से लखन भैया, लखीसराय से नारायण भैया द्वारा शिव चर्चा किया गया. जिसका मंच संचालन दिनेश साह के द्वारा किया गया. शिव चर्चा के माध्यम से भगवान शिव को विश्व गुरू के रूप से सहजता से गुरु बनाने के रहस्य को बताया गया. साथ ही कहा गया कि सभी युग में इस संसार में कोई न कोई गुरु हुए है,
लेकिन शिव सदैव सभी मनुष्यों का गुरु रहे है. केवल इसे ही अपनाना काफी सरल है. शिव चर्चा का आयोजन विश्वनाथ भगत, कपिलमुनी, अनिल प्रसाद, सुशील प्रसाद सिंह, रणवीर प्रसाद सिंह, डॉ सुबोध साह, अजय कुमार भगत, ललिता बहन, अंजनी बहन के सहयोग से किया गया.