डीपीएस विजेता और जेवीएम उपविजेतातसवीर राज कौशिक देंगे-सीबीआइ की ओर से इंटर स्कूल क्विज आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ रांची सीबीआइ के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को कार्यालय परिसर में आयोजित इंटर स्कूल क्विज में डीपीएस अव्वल रहा़ जेवीएम श्यामली उपविजेता बना़ डीपीएस को 120 और जेवीएम को 85 अंक मिले़ विजेताओं को सीबीआइ के एसपी एसके खरे ने पुरस्कृत किया़ श्री खरे ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है़ं इस क्विज के जरिए बच्चों को सीबीआइ की कार्यवाही से अवगत कराना है, ताकि वह बड़े होकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम करे़ं लोगों को बताएं कि हम न रिश्वत लेंगे न ही देंगे़ प्रतियोगिता में कक्षा नाै से लेकर प्लस टू के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया़ इसमें जेवीएम श्यामली, केराली स्कूल, डीपीएस, सुरेंद्रनाथ स्कूल, डीएवी व केंद्रीय विद्यालय हिनू के बच्चे शामिल थे़ सभी विद्यालयों को तीन-तीन ग्रुपों में बांटा गया था़ क्विज मास्टर के संजय ने बच्चों से सवाल पूछे़ कई सवालों का जवाब दर्शकों ने भी दिया़ सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत किया गया. सीबीआइ से जुड़े सवाल पूछे गये़ इसके अलावा खेल, करेंट अफेयर्स व सीबीआइ किस एक्ट के जरिए कार्य करती है? आदि सवाल पूछे गये़
डीपीएस विजेता और जेवीएम उपविजेता
डीपीएस विजेता और जेवीएम उपविजेतातसवीर राज कौशिक देंगे-सीबीआइ की ओर से इंटर स्कूल क्विज आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ रांची सीबीआइ के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बुधवार को कार्यालय परिसर में आयोजित इंटर स्कूल क्विज में डीपीएस अव्वल रहा़ जेवीएम श्यामली उपविजेता बना़ डीपीएस को 120 और जेवीएम को 85 अंक मिले़ विजेताओं को सीबीआइ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement