हत्या के मामले में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के कुंडिला गांव में मंगलवार को सनोज कुमार उर्फ सन्टू के हुई हत्या के मामला में उसके पिता नाथुन शर्मा ने शकुराबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने झरखा गांव के पंकज कुमार समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.