जिनोरिया-बेलवां रोड बदहालदाउदनगर (अनुमंडल) बेलवां पंचायत को जोड़ने वाली दाउदनगर प्रखंड का जिनोरिया-बेलवां रोड बदहाल स्थिति में है. पत्थरकटी के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पहले प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से इस रोड का निर्माण किया गया था. लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क की स्थिति फिर से खराब हो गयी. यह सड़क उच्चकुंधा, उच्चकुंधी, सोनी, खैरादीप, लल्लुचक, अब्बु चक, बेलवां आदि गांव में जाने के लिए प्रमुख सड़क है. ग्रामीणों ने इस सड़क का जीर्णोद्धार कराने की आवश्यकता जतायी है. सर्वमान्य नेता है प्रमोद सिंह चंद्रवंशीदाउदनगर(अनुमंडल): जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय उर्फ अभय चंद्रवंशी एवं जदयू नेता रामानंद चंद्रवंशी ने कहा कि डा.भीम सिंह को पार्टी का सर्वोच्च अतिपिछड़ा नेता बताया जाना गलत है. यह भाजपा की साजिश है और वह इस बहाने अति पिछड़ा में विभाजन कर चुनावी लाभ लेना चाहती है. उनके अलावे जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंद्रवंशी ने कहा है कि पार्टी में इस वर्ग के स्थायी और सर्वमान्य नेता राज्य अति पिछड़ा आयोग के सदस्य प्रमोद सिंह चंद्रवंशी है. पूर्व मंत्री डा. भीम सिंह पार्टी में अति पिछड़ा के नहीं बल्कि मौसमी नेता थे. अपने स्वार्थ में पार्टी बदलने वाले स्थायी और सर्वमान्य नेता कैसे हो सकते है.
Advertisement
जिनोरिया-बेलवां रोड बदहाल
जिनोरिया-बेलवां रोड बदहालदाउदनगर (अनुमंडल) बेलवां पंचायत को जोड़ने वाली दाउदनगर प्रखंड का जिनोरिया-बेलवां रोड बदहाल स्थिति में है. पत्थरकटी के सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार ने बताया कि कुछ वर्ष पहले प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से इस रोड का निर्माण किया गया था. लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क की स्थिति फिर से खराब हो गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement