12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के 10 सम्‍मानित हस्तियों में मोदी का भी नाम

जिनीवा: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक नये सर्वेक्षण के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर में सबसे अधिक प्रशंसा पाने वाली दसवीं हस्ती बन गए हैं. इस मंच ने दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को सूची में पहले स्थान पर रखा है. महात्मा गांधी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. सर्वेक्षण में […]

जिनीवा: विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के एक नये सर्वेक्षण के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर में सबसे अधिक प्रशंसा पाने वाली दसवीं हस्ती बन गए हैं. इस मंच ने दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को सूची में पहले स्थान पर रखा है. महात्मा गांधी इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. सर्वेक्षण में 125 देशों के 285 शहरों में 1000 से अधिक युवकों से उनकी राय ली गयी.

डब्ल्यूईएफ के ग्लोबल शेपर्स एन्युअल सर्वे 2015 में दूसरे स्थान पर पोप फ्रांसिस आए. सूची में अन्य लोग टेस्ला मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोना मस्क (तीसरे), माइक्रोसोफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (पांचवें), अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 9छठे) वर्जिन गु्रप के संस्थापक रिचर्ड बारसोन (सातवें), एप्पल के संस्थापक स्टीव जोब्स (आठवें0, नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस (नौवें) और अमेरिकी निवेशक वारेन बुफेट (11वें) हैं.
जिन 1084 युवकों से उनकी राय ली गयी उनमें तीन फीसदी ने मोदी और युनुस के पक्ष में मतदान किया जबकि 20.1 फीसदी मंडेला के पक्ष में थे। करीब 12.4 फीसदी गांधी के समर्थन में थे. इन युवकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी.ग्यारह हस्तियों की इस सूची मे तीन हस्तियां – मंडेला, गांधी और जोब्स इस दुनिया में नहीं रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें