17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलायन पर रोक के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार जरूरी : पुष्पा टेटे

पलायन पर रोक के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार जरूरी : पुष्पा टेटे- महिला तस्करी व पलायन : मूल कारण और समाधान के तरीके विषयक कार्यशाला फोटो सुनीलसंवाददाता, रांचीस्थानीय स्तर पर रोजगार के सृजन, कृषि को उद्योग का दरजा और धार्मिक संस्थाओं द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने से महिला तस्करी व पलायन के […]

पलायन पर रोक के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार जरूरी : पुष्पा टेटे- महिला तस्करी व पलायन : मूल कारण और समाधान के तरीके विषयक कार्यशाला फोटो सुनीलसंवाददाता, रांचीस्थानीय स्तर पर रोजगार के सृजन, कृषि को उद्योग का दरजा और धार्मिक संस्थाओं द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने से महिला तस्करी व पलायन के मामलों पर रोक लगायी जा सकती है़ यह बात पत्रकार पुष्पा टेटे ने ‘महिला तस्करी व पलायन : मूल कारण और समाधान के तरीके’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही़ आयोजन अद्दी हक महिला मोरचा ने विकास मैत्री कार्यक्रम केंद्र में किया था़हर पलायन गलत नहीं होतापुष्पा टेटे ने कहा कि हर पलायन खतरनाक नहीं होता़ लोग अक्सर बेहतर रोजगार की तलाश में भी दूसरी जगहों पर जाते है़ं जशपुर, सिमडेगा, गुमला जिले में अधिक गरीबी भी नहीं है़ वहां महागनगरों का आकर्षण एक बड़ा कारण नजर आता है़ यदि सरकारी कुव्यवस्था और मजबूरी के कारण पलायन होता है, तो यह खतरनाक है़ राजनीतिज्ञों ने कभी नहीं दी तरजीहसामाजिक कार्यकर्ता सुनीता सिंह ने कहा कि पलायन और महिला तस्करी के सवाल राजनीतिज्ञों के लिए कभी भी प्राथमिकता के मुद्दे नहीं रहे. एक सशक्त जनांदोलन खड़ा करने की जरूरत है़ नारा के संस्थापक सह मानवाधिकार कार्यकर्ता गोपीनाथ घोष ने कहा कि यहां के लड़कियों को पंजाब, हरियाणा जैसे लैंगिक असंतुलन वाले राज्यों में शादी का प्रलोभन देकर बेच दिया जाता है़ महिलाएं मुख्यमंत्री से मिल कर सरकार द्वारा व्यापक सर्वेक्षण कराने का दबाव बनायें. पंचायत चुनाव में बनायें मुद्दा आधर पत्र प्रस्तुत करते हुए फरजाना फारुकी ने कहा कि पलायन और मानव तस्करी एक संगठित जघन्य अपराध है़ इसके उन्मूलन के लिए ग्रामसभा के सशक्त हस्तक्षेप की जरूरत है. पंचायत चुनाव के दौरान इन सवालों पर राजनैतिक गोलबंदी करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वन और कृषि पर आधरित आजीविका को संरक्षित-संवर्धित किया जाये़ एलिस चेरोवा ने कहा कि ग्रामसभा में इस संदर्भ में एक रजिस्टर रखें, जिसमें गांव से बाहर जानेवाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी दर्ज की जाये़ समाज कल्याण विभाग से इस बाबत पूरी जानकारी लेकर लोगों तक पहुंचाये़ंमौके पर नीता देवी, सुभाष हेंब्रम, शांतिलता मुर्मू, असरीता सोरेन, उर्मिला किड़ो, अनिता खड़िया, विनोद अहीर, चंदू मुंडाइन, अल्का बारजो ने भी विचार रखे़ संचालन बसनी मुर्मू और एंजलीना हमसाय ने किया. इस दौरान जैवंती होरो, फूलमुनी हेंब्रम, प्रिया कुंकल, अनिता मुंडा, जय किशोर सिंह, बाबूलाल उरांव, पौलुस पौरेया, उर्मिला इंदवार, लक्ष्मी कुमारी, रीता सोरेन, पार्वती कच्छप, सलोमी चेरोवा सहित बारह जिलाें के प्रतिभागी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें