13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 दिनों में 12 लोगों की हत्या,अपराध पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए बनी चुनौती

बेगूसराय (नगर) : दिन सोलह और हत्या बारह. कुछ ऐसी ही आपराधिक ग्राफ से बेगूसराय जिला जूझ रहा है. बेगूसराय जिले में प्रतिदिन हत्या, लूटपाट व अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इससे पुलिस प्रशासन का जहां सिरदर्द बढ़ा है, वहीं आमलोगों की नींद हराम हुई है. जिले की पुलिस के सामने अपराध […]

बेगूसराय (नगर) : दिन सोलह और हत्या बारह. कुछ ऐसी ही आपराधिक ग्राफ से बेगूसराय जिला जूझ रहा है. बेगूसराय जिले में प्रतिदिन हत्या, लूटपाट व अन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इससे पुलिस प्रशासन का जहां सिरदर्द बढ़ा है, वहीं आमलोगों की नींद हराम हुई है. जिले की पुलिस के सामने अपराध पर अंकुश लगाना एक बड़ी चुनौती बन गयी है.

जिला पुलिस प्रशासन की लाख सक्रियता और मुश्तैदी के बाद अपराधी दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बेगूसराय में 12 अक्तूबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अपराध की घटना बेकाबू हो गयी है. अपराधियों की गोली से जिला थर्रा उठा है. इसमें कोई शक नहीं कि अपराधियों पर नकेल कसने में जिला पुलिस प्रशासन कठिन मशक्कत कर रही है. इसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.

13 अक्तूबर को लाखो थाना क्षेत्र के 13 वर्षीय होरिल की निर्मम हत्या अपराधियों ने कर उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया था. 14 अक्तूबर को मंसूरचक थाना क्षेत्र में शिक्षक महमूद की अपराधियों ने गोली मार कर दिनदहाड़े हत्या कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी थी. इस घटना के बाद कई दिनों तक लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. 14 अक्तूबर को रात्रि में ही गढ़पुरा थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय गोविंद कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. 15 अक्तूबर को तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के राजकुमार पासवान और पत्नी सुनीता देवी की गोली मार कर हत्या की गयी है.

16 अक्तूबर बरौनी जंकशन के पास मधुरापुर निवासी 35 वर्षीय अशोक सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. 19 अक्तूबर को गढ़हारा थाना के ठकुरीचक निवासी मनोज सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. 22 अक्तूबर को नावकोठी थाना क्षेत्र के रजाकपुर गांव में 65 वर्षीय महिला यशोदा देवी की हत्या अपराधियों ने कर दी.

22 अक्तूबर को ही भगवानपुर थाना क्षेत्र के हरिचक निवासी मुकेश महतो की हत्या अपराधियों से सोये अवस्था में कर दी. इस घटना के बाद भी सड़क जाम कर आंदोलन आक्रोशित लोगों ने कर दिया. वहीं 23 अक्तूबर को तेघड़ा थाना क्षेत्र में गौड़ा निवासी 50 वर्षीय देवनारायण पंडित की पीट कर हत्या कर दी गयी. जबकि 24 अक्तूबर को लाखो ओपी में हर्रख निवासी मो शोएब का अपराधियों ने फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया. हालांकि इस घटना में एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम तत्परता दिखाते हुए अपहृत युवक को फिरौती की पांच लाख राशि के साथ बरामद कर लिया.

27 अक्तूबर को अपराधियों ने तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए पुलिस प्रशासन को जीरो पर आउट कर सैप जवान की हत्या कर दी. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत अन्य कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. जिले में लगातार घट रही घटना से आमलोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें