कटिहार : मदर टेरेसा नर्सिंग एएनएम स्कूल मिलिट्री कैंप के पीछे मोंगरा फाटक दलन कटिहार के प्रांगण में सत्र 2015-17 के नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया. नामांकन प्रक्रिया के तहत इस तरह के प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर छात्राओं का नामांकन किया जाता है.
प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार जायसवाल ने कहा कि यह प्रवेश परीक्षा पूरी तरह कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न करायी गयी है. परीक्षा में प्राचार्य संगीता घोष, शिक्षिका पीके रमा देवी, स्मिता नेग, उपासना आर दास, रिंकू कुमार झा, जिजो टोम, दिव्या देवसी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.