गोपालगंज : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल भाग्यशाली विजेताओं को उपहार देने का सिलसिला बुधवार को शुरू कर दिया गया. शॉपिंग फेस्टिवल की पहली विजेता किरण कुमारी को सबसे पहले प्रभात खबर कार्यालय में उपहार देकर इसका शुभारंभ किया गया. उपहार पाकर विजेताओं के चेहरे खुशी के मारे खिल उठे.
आप भी हमारे स्पॉनसर्स के यहां से 200 रुपये से अधिक की खरीदारी कर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से इस लकी ड्रॉ में हिस्सा ले सकते हैं. जिन प्रतिष्ठानों पर यह स्कीम चल रहा है, उनमें थावे रोड स्थित मे. राघव एग्रीकल्चर इम्पलीमेंट सेंटर, दुल्लम ऑटो पावर, सिंह एग्रो एजेंसीज, सिनेमा रोड स्थित मिलन मेगा मार्ट, थाना रोड स्थित महिमा ज्वेलर्स, गोपालगंज खादी ग्रामोधोग, यादोपुर रोड स्थित ब्रो सेल एंड सर्विस, चंद्रगोकुल रोड स्थित आइटी केयर, निर्मला कॉम्प्लेक्स स्थित एप्ट कंप्यूटर तथा मीरगंज स्थित आदित्य एवं पियूष मार्केटिंग एलएलपी शामिल हैं. इन प्रतिष्ठानों से आपको एसएमएस तथा व्हाट्सएप करने की जानकारी मिल जायेगी और आप भी भाग्यशाली विजेता बन उपहार ले सकेंगे. स्कीम दीपावली तक चलेगा.