बैंक में हेराफेरी व ठगी का मामला दर्ज प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय यूको बैंक में हेराफेरी व ठगी मामले को लेकर शाम्हो निवासी नरेश यादव के पुत्र विपिन यादव के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 222/15 के तहत पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के विष्णुदेव पांडेय के पुत्र जितेन्द्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में तीन लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. गिरफ्तार युवक ने गोरखपुर के उमेश तिवारी एवं छपरा निवासी दातुन तिवारी की संलिप्तता होने की जानकारी दी है. जिसके सत्यता की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष के मुताबिक पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि वह अन्य दोनों युवकों से बरौनी स्टेशन पर मिला था और वहीं लूट की योजना बनी. उन्होंने बताया कि आरोपी ने सूर्यगढ़ा व बड़हिया में बैंक ठगी व हेराफेरी में संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सम उत्थान की बैठक में दी गयी जानकारीलखीसराय. बुधवार को नया बाजार धर्मशाला में सम उत्थान की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष आचार्य कमलेश दिव्यदर्शी की अध्यक्षता में हुई. इसमें कुष्ठ प्रभावितों के लिए बनाये गये बिहार कुष्ठ कल्याण योजना की जानकारी दी गयी. बताया गया कि प्रत्येक कुष्ठ प्रभावित ग्रेड-2 को प्रतिमाह 1500 रुपये विशेष भरण पोषण भत्ता के रूप में देय है. श्री दिव्यदर्शी ने कहा कि पूर्व में बिहार कुष्ठ कल्याण महासंघ का ही नया नाम सम उत्थान है. उन्होंने कहा कि संस्थान के अथक प्रयास से ही 18 मार्च 2013 को बिहार सरकार मंत्रिमंडल से इस योजना की मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन जानकारी के अभाव में बहुत सारे कुष्ठ प्रभावित ग्रेड -2 के परिवार इसके लाभ से वंचित हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज किशोर प्रसाद ने कहा कि कुष्ठ प्रभावित स्वयं इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आयें एवं प्रखंड कार्यालय पहुंच कर आवेदन जमा करें. इसके अलावा बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि जिलाधिकारी से इस बिंदु पर आग्रह किया जाये कि प्रत्येक प्रखंड में शिविर लगा कर कुष्ठ प्रभावित परिवार को इस योजना का लाभ दिया जाये तथा इसकी जानकारी के लिए प्रचार प्रसार भी किया जाये.क्विज नौ नवंबर सेचानन. आगामी नौ नवंबर से काली पूजा के मौके पर प्रखंड स्तरीय क्विज का आयोजन काली मंदिर परिसर उच्च विद्यालय रेवटा के मैदान में किया जायेगा. इसमें कक्षा दसवीं में पढ़नेवाले छात्र तथा 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाली छात्रा हिस्सा लेंगी. उक्त जानकारी प्रो अशोक गुप्ता ने दी. उन्होंने कहा कि चानन के उच्च विद्यालय के तीन टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. जिसमें उच्च विद्यालय लाखोचक, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर व उच्च विद्यालय रेवटा के तीन टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा. ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौतचानन. बुधवार को किऊल-झाझा रेलखंड के कुंदर हॉल्ट के समीप पोल संख्या 497/17 के समीप अप हावड़ा- मोकामा पैसेंजर से कट कर कुंदर ग्राम वासी जलधर मंडल की पत्नी प्रभा देवी (50 वर्षीय) की मौत हो गयी. इस संबंध में यूनिट नंबर छह के मनोज कुमार ने बताया कि उक्त महिला कुंदर हॉल्ट से टिकट लेकर बड़हिया जा रही थी. महिला का टिकट नं 14357 है. शव को रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बैंक में हेराफेरी व ठगी का मामला दर्ज
बैंक में हेराफेरी व ठगी का मामला दर्ज प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय यूको बैंक में हेराफेरी व ठगी मामले को लेकर शाम्हो निवासी नरेश यादव के पुत्र विपिन यादव के बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 222/15 के तहत पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के विष्णुदेव पांडेय के पुत्र जितेन्द्र कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement