20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद के लिए सर्फि एक नामांकन

जिला परिषद के लिए सिर्फ एक नामांकन पंसस के लिए 27 नामांकन हुआ 28कोडपी28निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते मरकच्चो 11 से जिप प्रत्याशी असलम अंसारी.28कोडपी26पंसस प्रत्याशी श्वेता मेहता.नामांकन के तीसरे दिन जिप प्रत्याशी के नामांकन में टोटा, दिनभर नामांकन कक्ष में पसरा रहा सन्नाटाप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारपंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे […]

जिला परिषद के लिए सिर्फ एक नामांकन पंसस के लिए 27 नामांकन हुआ 28कोडपी28निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते मरकच्चो 11 से जिप प्रत्याशी असलम अंसारी.28कोडपी26पंसस प्रत्याशी श्वेता मेहता.नामांकन के तीसरे दिन जिप प्रत्याशी के नामांकन में टोटा, दिनभर नामांकन कक्ष में पसरा रहा सन्नाटाप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारपंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को जिला परिषद सदस्य के नामांकन कक्ष में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. सिर्फ एक लोग असलम अंसारी ने मरकच्चो 11 से निर्वाची पदाधिकारी मुकुंद दास के समक्ष नामांकन किया. पंसस के नामांकन में भी कमी देखी गयी. बुधवार को सिर्फ 27 लोगों ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के समक्ष नामांकन किया. इसमें 10 महिला व 17 पुरुष शामिल हैं. सतगावां प्रखंड से छह, डोमचांच से 16 व मरकच्चो प्रखंड से पांच लोगों ने नामांकन किया़ मरकच्चो प्रखंड के पंसस क्षेत्र 15 से मंजू देवी, 18 से अयूब अंसारी, 14 से जाकिर हुसैन, 16 से अफजल आलम व 13 से मनोज यादव, सतगावां प्रखंड के पंसस क्षेत्र नौ से धनंजय कुमार, 13 से रिंकू देवी, तीन से विद्या देवी व बेबी कुमारी, पांच से नरेश कुमार यादव, खुटा से अर्जुन प्र यादव, 15 से अकसवा देवी ने नामांकन किया. वहीं डोमचांच प्रखंड के पंसस क्षेत्र 17 से अब्दुल गफ्फार, असलम अंसारी, अनवर मियां, हरिहर मेहता, 20 से विकास पासवान, किशुन दास, एक से रेहाना खातून, सात से मोहन तुरी, कलीम अंसारी, 11 से विनीता देवी, 13 से प्रभाकर लाल रावत, 12 से बबीता देवी, 22 से कुसुम देवी, आठ से सहदेव यादव, नौ से उमेश कुमार यादव व 15 से श्वेता मेहता ने नामांकन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें