10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया विधान सभा के लिए महिला ऑब्जर्वर

अररिया विधान सभा के लिए महिला ऑब्जर्वरअररिया. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने अररिया विधान सभा क्षेत्र के लिए नये प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की है. सामान्य प्रेक्षक बनायी गयीं भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी असम सरकार में सचिव के पद पर कार्यरत हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक […]

अररिया विधान सभा के लिए महिला ऑब्जर्वरअररिया. विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने अररिया विधान सभा क्षेत्र के लिए नये प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की है. सामान्य प्रेक्षक बनायी गयीं भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी असम सरकार में सचिव के पद पर कार्यरत हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में प्रतिनियुक्त प्रेक्षक ई प्रसन्ना को स्वास्थ्य कारणों से चुनाव आयोग ने छुट्टी पर जाने की अनुमति दे दी. उनके ही स्थान पर 2004 बैच की आइएएस अधिकारी मोनीमाला पी बोरठाकुर को अररिया विधान सभा क्षेत्र का प्रेक्षक बनाया है. उन्होंने मंगलवार को अररिया में योगदान कर लिया. अब तक बांटे जा सके हैं लगभग पचास प्रतिशत वोटर परचीप्रतिनिधि, अररियाविधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मतदाताओं को फोटो युक्त वोटर परची बंटवाना शुरू कर दिया है. 30 अक्तूबर तक शत-प्रतिशत मतदाताओं तक वोटर परची पहुंचाने का निर्देश बीएलओ को दिया गया है. पर अब तक लगभग 50 प्रतिशत परची ही वितरित किये जा सके हैं. परची वितरण के मामले में जोकीहाट की उपलब्धि सबसे अधिक लगभग 72 प्रतिशत है, जबकि सबसे कम लगभग 30 प्रतिशत परची का वितरण नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र में हो पाया है.एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में सात लाख 70 हजार 969 मतदाताओं को वोटर परची उपलब्ध कराया जा चुका है. शेष आठ लाख 88 हजार 451 मतदाताओं के घरों तक परची पहुंचाने का काम चल रहा है. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 59 हजार 420 है.दी गयी जानकारी के मुताबिक नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र में 86 हजार 201 मतदाताओं तक परची पहुंचायी जा चुकी है. रानीगंज में एक लाख 50 हजार 405, फारबिसगंज में एक लाख 21 हजार सात, अररिया में एक लाख 48 हजार 45 व जोकीहाट में एक लाख 84 हजार 793 मतदाताओं तक परची पहुंच चुकी है. जबकि सिकटी विधान सभा क्षेत्र में कुल 80 हजार 518 मतदाताओं को फोटो युक्त मतदाता परची बांटा जा सका है. वोटर परची वितरण-कुल मतदाता- 1659420, परची वितरित- 770969, शेष परची- 888451विधान सभा क्षेत्र®®कुल मतदाता®® वितरित वोटर परचीनरपतगंज®®®281622®®® 86201रानीगंज®®®283504®®®150405फारबिसगंज®®®299870®®®121007अररिया®®®277806®®®148045जोकीहाट®®®257603®®®184793सिकटी®®®259015®®® 80518

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें