8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस को लेकर सजने लगा सर्राफा बाजार

धनतेरस को लेकर सजने लगा सर्राफा बाजार चांदी के सिक्के व लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा का लिया जा रहा ऑर्डरचांदी की बिस्किट व रुपये की भी बढ़ी मांगफोटो- 11प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयदुर्गापूजा की समाप्ति के बाद धनतेरस को लेकर सजने लगी है सर्राफा बाजार. बिक्री की अच्छी उम्मीद होने की संभावना देखते हुए सर्राफा व्यवसायियों ने अभी […]

धनतेरस को लेकर सजने लगा सर्राफा बाजार चांदी के सिक्के व लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा का लिया जा रहा ऑर्डरचांदी की बिस्किट व रुपये की भी बढ़ी मांगफोटो- 11प्रतिनिधि, नवादा कार्यालयदुर्गापूजा की समाप्ति के बाद धनतेरस को लेकर सजने लगी है सर्राफा बाजार. बिक्री की अच्छी उम्मीद होने की संभावना देखते हुए सर्राफा व्यवसायियों ने अभी से ही धनतेरस की तैयारी शुरू कर दी है. दीपावली के 48 घंटे पूर्व भगवान धनवंतरी की जयंती पर मनाये जानेवाले धनतेरस त्योहार पर इस बार चांदी के सिक्के, चांदी के बने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा व चांदी के बने रुपये की मांग अधिक होने की संभावना बतायी जा रही है. जिले में विगत दो-तीन वर्षों से हॉल मार्क के आभूषणों का क्रेज लोगों में तेजी से बढ़ा है. स्थानीय स्तर पर निर्मित होनेवाले आभूषणों के बजाय शहरी व ग्रामीण ग्राहक गुणवत्ता की गारंटी का ख्याल रखते हुए हॉल मार्क के आभूषण खरीदने में ज्यादा विश्वास रख रहे हैं. शहर में खुले आभूषणों की कई हॉल मार्क प्रतिष्ठानों में खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ धनतेरस व लगन के दिनों में देखी जाती है. सब्जी बाजार स्थित सागर मल एंड संस की ज्वेलरी हाउस में हॉल मार्क वाले आभूषणों की बिक्री काफी हो रही है. सिक्के की अभी से हो रही बुकिंगधनतेरस पर सोने व चांदी के आभूषण खरीदने की परंपरा के साथ ग्राहक आभूषण नहीं खरीदने की स्थिति में सोने व चांदी के सिक्के खरीद कर ही संतुष्ट हो जाते हैं. ऐसे में नौ नवंबर को मनाये जाने वाले धनतेरस को लेकर जिला मुख्यालय के कई र्स्वणाभूषण की दुकानों में चांदी व सोने की सिक्कों की बुकिंग अभी से ही की जा रही है. पिछले साल धनतेरस के मौके पर देर शाम बाजार में चांदी के सिक्के समाप्त हो जाने से सैकड़ों ग्राहक आभूषण खरीदने से वंचित रह गये थे. ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए ग्राहक अभी से ही सिक्कों की बुकिंग करा रहे हैं. विगत दो साल से बाजार में चांदी के बने नोट की मांग तेजी से बढ़ी है. चांदी के सिक्के की तुलना में तीन गुणे कम कीमत पर चांदी के नोट के उपलब्ध होने के कारण ग्राहक सिक्कों के बजाय नोट खरीदने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं. सिक्कों के खरीदारी के प्रचलन में खरीदार अंग्रेज शासक जॉर्ज पंचम के शासनकाल के दौरान बनाये गये चांदी के सिक्कों की मांग अधिक करते हैं. ऐसे मांग के अनुरूप दुकानदार असली नकली सिक्कों की मिलावट कर खरीदार के समक्ष प्रस्तुत करते हैं. परंतु, असली नकली में फर्क नहीं दिखने के कारण खरीदार नकली सिक्कों को ही असली समझ कर ऊंची कीमत पर खरीद रहे हैं. बैंकों में भी मिलेंगे सिक्केमानकों पर खरे सोने व चांदी के सिक्कों की अच्छी बिक्री इस बार बैंकों में भी होने की उम्मीद है. एक्सिस बैंक, आइडीबीआइ, आइसीआइसीआइ व एचडीएफसी बैंक में चांदी व सोने के सिक्कों की बिक्री होने की संभावना है. बैंक प्रबंधन का कहना है कि प्रमाणिकता के प्रमाण-पत्र के साथ खरीदार को सिक्के उपलब्ध कराये जायेंगे. बाेले दुकानदारइस बार धनतेरस के मौके पर अच्छी बिक्री होने की संभावना है. शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के खरीदार अभी से ही सोने व चांदी के सिक्कों की बुकिंग करा रहे हैं. सिक्कों के साथ-साथ चांदी से निर्मित लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, वर्तन व आभूषण की बुकिंग भी खरीदारों द्वारा की जा रही है. अंकित अग्रवाल, मंजूश्री ज्वेलर्स, एसएमएस मॉल सिक्कों की कीमत आइटम®2014®2015ब्रिटिश कालीन चांदी सिक्का®980 रुपये®950 रुपये संभावित लक्ष्मी-गणेश चांदी सिक्का®360 रुपये®410 रुपयेसोना सिक्का 10 ग्राम®26500 रुपये®27000 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें