19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली फोटो: 9, परिचय: रैली में शामिल प्रधानाचार्य व अन्यपंडौल: स्थानीय रास नारायण महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं सहित कर्मियों ने प्रधानाचार्य डा पी के झा की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. यह रैली काली स्थान चौक, महावीर स्थान, मछट्टा चौक, मल्लाह टोल व हाइस्कूल चौक सहित पूरे बाजार का […]

छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली फोटो: 9, परिचय: रैली में शामिल प्रधानाचार्य व अन्यपंडौल: स्थानीय रास नारायण महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं सहित कर्मियों ने प्रधानाचार्य डा पी के झा की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. यह रैली काली स्थान चौक, महावीर स्थान, मछट्टा चौक, मल्लाह टोल व हाइस्कूल चौक सहित पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए फिर से महाविद्यालय पहुंची. छात्रों की भीड़ ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान छात्रों के समूह में मतदाता जागरूकता रैली को ले काफी उत्साह देखने को मिला. रैली में प्रो. डा. मणिशंकर झा, डा. सुरेंद्र झा, प्रो. शिवानंद झा, मणि भूषण पांडे, एमआइ खान, प्रो. आरती कुमारी, कुलदीप झा, राजन झा, आरती कुमारी, चित्रा कुमारी, प्रीति कुमारी, गौरव कुमार, मुकेश कुमार व प्रकाश कुमार सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.255 नियोजित शिक्षकों की सेवा संधारितखुटौना़ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 255 शिक्षकों का सेवा पुस्तिका अद्यतन संधारित कर लिया गया है. बीइओ उमेश राय ने बताया कि संकुलवार दुर्गीपट्टी के 52 में से 37, मधुपुर के 36 में से 32, मालिन के 37 में से 33, एकहत्था के 48 में से 37, नहरी के 45 में से 37, अंधारबन के 62 में से 47 तथा चतुर्भुज पिपराही के 47 में से 32 शिक्षकों के सेवा पुस्तिकाओं का सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. मतदाता जगरूकता रैली निकाली गईफोटो:10परिचय: जागरुकता रैली में शामिल साक्षरता कर्मी खुटौना़ स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत साक्षर भारत मिशन एवं अक्षर आंचल योजना , पंचायत लोक शिक्षा केंद्र मध्य विद्यालय मालिन भेलहा में प्रधानाघ्यापक सोहन लाल मंडल, शिक्षकगण एवं वरीय प्रेरक शुभकला देवी, कृष्णदेव सिंह के अगुआई में साक्षरताकर्मी एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा और मध्य विद्यालय सिकटियाही के प्रधानाध्यापक विद्यानंद विमल, वरीय प्रेरक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं स्वयं सेवक सकुर साफी के अगुआई में रैली निकाली गई. रैली के दौरान न नशे से न नोट से से, किस्मत बदलेगी वोट से, जो विकास का काम करेंगे, वोट उन्हीं के नाम करेंगे, जो बांटे दारू, साड़ी, नोट, उसको कभी न देंगे वोट का नारा लगा रहे थे. पांच नवंबर 2015 को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने का ऐलान करते हुए प्रखंड के कार्यक्रम समन्वयक कपिलदेव पासवान एवं केआरपी दिनेश सिंह चल रहे थे. विद्यालय भवन निर्माण के लिये जमीन दान कीफोटो:11लक्ष्मण ठाकुर बेनीपट्टी़ मधवापुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बासुकी बिहारी दक्षिणी में जगह के अभाव के वजह से उच्च विद्यालय के संचालन में भारी कठिनाई हो रही थी. विभाग ने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के पठन-पाठन में भारी परेशानी को देखते हुये उक्त विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित तो कर दिया गया था पर जमीन के किल्लत के कारण यहां कक्षा संचालन सुव्यवस्थित नही हो पा रहा था. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुये बभनीपट्टी निवासी लक्ष्मण ठाकुर ने बुधवार को बिहार सरकार के नाम से अपने हिस्से की पूश्तैनी जमीन 10 कट्ठा 11 धूर रकवा विद्यालय भवन निर्माण के लिये निबंधन कर उल्लेखनीय काम किया है. बता दें कि यह दान की गयी जमीन उक्त विद्यालय खंड से 500 गज की दूरी पर बभनीपट्टी जानेवाली मुख्य सड़क के पास है. इस संबंध में भूमिदान कर्ता श्री ठाकुर ने बताया कि गांव के नजदीक उच्च विद्यालय नही होने के वजह से पांच किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय मधवापुर स्थित उच्च विद्यालय में छात्र -छात्राओं को रोज जाने की विवशता बनी रहती थी. मौके पर विश्वनाथ चैधरी, रामनंदन ठाकुर, सच्चिदानंद ठाकुर, राघवेंद्र ठाकुर, सजीत ठाकुर, राजीव कुमार व सुनील ठाकुर समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैलीफोटो:12 जागरुकता रैली में शामिल महिलायें बेनीपट्टी: प्रखंड क्षेत्र के बेहटा बाजार स्थित संचालित जीविका समूह के तत्वावधान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरुकता रैली निकाल मतदाताओं को जागरुक किया. इस दौरान महिलाओं ने अपने हाथ में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे बोर्ड लिये बेहटा बाजार से लेकर अनुमंडल कार्यालय तक परिभ्रमण कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य किये जाने के लिये प्रेरित किया. रैली का नेतृत्व जीविका समूह के सामुदायिक समन्वयक मृत्युंजय कुमार कर रहे थे. मौके पर रेवती देवी, चंद्रकला देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, कुषमा देवी व रागनी देवी समेत अन्य महिलायें भी मौजूद थीं. सघन वाहन तलाशी अभियान जारीघोघरडीहा़ भयमुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर गठित उड़नदस्ता एवं एसएसटी टीम के साथ स्थानीय पुलिस घोघरडीहा हटनी पथ में सघन वाहन तलाशी अभियान चलाया. बिना लाइसेंस एवं कागजात के नहीं रहने के कारण पांच दो पहिया वाहन जब्त किया गया है. पथ से गुजरने वाली सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी ली जा रही है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि वाहन तलाशी अभियान चुनाव होने तक जारी रहेगा. जनसंपर्क कियाबिस्फी़ समाज सेवी नियाज अहमद ने बिस्फी विधान सभा के विभिन्न गांवों का दौरा किया और महागठबंधन के प्रत्याशी डा फैयाज अहमद के पक्ष में वोट मांगा़ वेलौंजा, जफरा, केरवार तथा मचैलिया गांवों दौरा किया गाया. दौरे में डॉ. मो. एहसानुल हक, उत्तीम यादव, अमीरी यादव, प्रमोद यादव, और फुलबाबू यादव शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें