दीपावली, छठ को देख ट्रेनों में बढ़ेगी यात्री सुरक्षा : कमांडेंट सादे लिबास में आरपीएफ के जवान ट्रेनों में करेंगे गश्ती सहरसा सदर दीपावली व छठ में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष सतर्कता को लेकर रणनीति तैयार की गयी है.
समस्तीपुर रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित ने बताया कि इन पर्व त्योहारों को देखते हुए अन्य प्रदेशों से अपने घर लौट कर आने वाले यात्रियों की तादाद व भीड़ को लेकर रेलवे की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यात्री सुरक्षा को लेकर है. इसके लिए उन्होंने विशेष टीम गठित कर प्रमुख ट्रेनों में आरपीएफ के सुरक्षा बल द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाये जाने की बात कही है. ताकि ट्रेनों में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता पर नजर रखी जा सके.
मंडल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि इसके लिए प्रमुख ट्रेनों में सादे लिबास में भी रेलवे सुरक्षा बल के जवान की तैनाती की जायेगी. जो ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों की हर गतिविधि पर नजर बनाये रखेंगे. इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव को जीआरपी के सहयोग से हर आने जाने वाली ट्रेनों पर नजर रखने का निर्देश दिया.
स्टेशन पर भी यात्री सुरक्षा को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया. कमांडेंट ने दीपावली व छठ की भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों को भी सुरक्षित रेलयात्रा के लिए खुद को भी सजग होकर यात्रा करने की सलाह दी. ट्रेनों में अंजान व्यक्तियों से दोस्ती नहीं करने या उनके द्वारा कोई दिये गये खाने-पीने की वस्तु को नहीं लेने का सुझाव दिया. ताकि नशाखुरानी गिरोह से यात्री खुद को बचा पाये. फोटो- कमांडेंट 16 – यात्री सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश देते आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित