पटना : भारतीय जनता पार्टी के बागी सांसद और बॉलीवुड के स्टार कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में और पार्टी के खिलाफ बयान दिया है.
Q. Agar Nitish Kumar ji haarte hain toh aapko acha lagega?
Shatrughan Sinha: Khamosh! #BiharPolls— ANI (@ANI) October 28, 2015
पटना साहिब में मतदान के बाद जब संवाददाताओं ने शत्रुघ्न को घेरा और पार्टी विरोधी बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं. मैंने देश में बढ़ रही दालों के दामों के बारे में केंद्र सरकार को आगाह किया था. पार्टी को नीचा दिखाने वाला कोई बयान नहीं दिया.
उन्होंने कहा, कुछ नेताओं के कारण बिहार चुनाव में हमारे प्रधानमंत्री को प्रचार में उतरना पड़ा. उन्होंने कहा, बिहार चुनाव में पार्टी को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर देनी चाहिए थी.चुनाव प्रचार में पार्टी की ओर से उन्हें जिमेदारी नहीं सोंपे जाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा, पार्टी का चुनाव पटना में होता है और सांसदों को पता भी नहीं चलता है.
शत्रुघ्न ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के समर्थन करने वाला बयान दिया. संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि बिहार चुनाव में अगर नीतीश कुमार की हार होती है तो आपको कैसा लगेगा. इसपर शत्रुघ्न ने अपने बॉलीवुड अंदार में कहा, खामोश…..
ज्ञात हो कुछ दिनों से शुत्रुघ्न सिन्हा पार्टी विरोधी बयान दे रहे हैं. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में बयान देते आये हैं. चुनाव से पहले तो उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी, जिसके बाद काफी सियासत गर्म हुई.