नयी दिल्ली : भारतीय कंपनियों को अफ्रीकी देशों में निवेश के लिए प्रेरित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि अफ्रीकी देश कारोबार में वृद्धि के लिए प्रचुर संसाधन और अवसर प्रदान करने वाले हैं.
सुषमा ने कहा कि अफ्रीका में किया गया भारत का निवेश दोनों पक्षों के लिए लाभदायक होगा. भारत आए अफ्रीकी देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत के अनुभव को साझा करते हुए सुषमा ने कहा कि अफ्रीकी महाद्वीप के देशों में भारत के लिए कारोबार और निवेश के अपार मौके हैं.
भारत-अफ्रीका कारोबार मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ‘‘आर्थिक वृद्धि और विकास का उतना असर कहीं नहीं दिखता जितना अफ्रीका में दिखता है … आप अपनी ताकत उनकी जरुरत के साथ जोडेंगे तो दोनों के लिए फायदेमंद स्थिति होगी … उनकी जरुरत पूरी होगी और आप मुनाफा कमाएंगे.” मंत्री ने कहा कि 2014-15 तक एक दशक में भारत और अफ्रीका के बीच व्यापार 10 गुना बढ़कर 72 अरब डालर हो गया लेकिन यह भारत और अफ्रीका के आकार को देखते संभावनाओं से काफी कम है.
सुषमा ने कहा कि भारत और अफ्रीका की सम्मिलित आबादी 2.3 अरब है जो सभी तरह की वस्तु एवं सेवाओं के लिए एक विशाल बाजार पेश करती है. उन्होंने कहा ‘‘आज भारत विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करती विश्व की अर्थव्यवस्था और अफ्रीका सबसे अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज कर रहा महाद्वीप है. हमारी आर्थिक वृद्धि दर कारोबार और निवेशक के बेपनाह मौके पैदा करती है. ”
उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था जैसे जैसे बढी है और परिपक्व हो रही है भारत में सृजित बडी पूंजी को विदेश में निवेश की जगह की तलाश है जिसमें अफ्रीकी देश भी शामिल हैं. भारतीय कंपनियों ने अफ्रीकी क्षेत्र में करीब 32.35 अरब डालर का निवेश किया है.
मंत्री ने कहा ‘‘भारतीय निवेशकों को अफ्रीका की संभावना के बारे में पता है जहां भौगोलिक दायरा बडा है, प्राकृतिक संसाधन संपन्न है और मांग बहुत है … हमें उम्मीद है कि अफ्रीका के विभिन्न देश भारत से विशेष तौर पर विनिर्माण और प्रसंस्करण गतिविधियों में निवेश आकर्षित करने के लिए पहले करेंगे।” उन्होंने भारतीय और अफ्रीकी कंपनियों से कहा कि वे परस्पर फायदेमंद संयुक्त कारोबार उद्यम के लिए मेक इन इंडिया पहल का फायदा उठाएं.
सुषमा ने कहा कि अफ्रीका प्राकृति संसाधनों , मेहनती आबादी और अच्छे नेतृत्व के बावजूद पिछड गया क्योंकि यह रंगभेद नीति का शिकार रहा. सुषमा ने उद्योग संगठनों से कहा कि वे अफ्रीकी देशों के राजदूतों के साथ नई संभावनाएं तलाशने के लिए मिलें.विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने कल सात सात अफ्रीक देशों के विदेशी मंत्रियों से मुलाकात की, आज 12 से मिलेंगी और परसों अन्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगी.