पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत प्रदेश के 6 जिलों सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर के कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों मेंकड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदानशुरू हुआ और सुबह 8 बजे तक 5.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नौ बजे तब 9.12 प्रतिशत वोट पड़े.दिन के 11 बजे तक 14 प्रतिशत वोटिंग हुई.दोपहर 12 बजे तक लगभग 27 प्रतिशत वोट पड़े.वहीं, मोकामा से चुनाव लड़ रहे जेल में बंद बाहुबली अनंत सिन्हा की पत्नी नीलम देवी हिरासत में ले गयीं. उन पर आरोप है कि वे आदर्श आचार संहिता होने के बावजूद गाड़ी से घूम रही थीं.बाद में लंबी पूछताछ के बार पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सभी 50 सीटों में शांतिपूर्ण मतदान जारी है और सुबह 8 बजे तक 5.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया.
उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे तक सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदान का प्रतिशत क्रमश: 5.43, 5.93, 5.54, 5.62, 5.50 और 5.87 रहा. राज्यपाल रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने पटना जिला के दीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राजभवन परिसर स्थित राजकीय कन्य मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 305 पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना जिला के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्रनगर मुहल्ला के रोड नंबर 5 में सेंट जोसेफ स्कूल स्थित मतदान केंद्र संख्या 46 पर तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद, राबडी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव ने दीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 150 पर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में जाकर वोटिंग की है.
मतदान करने के बाद लालू प्रसाद ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि चुनाव के पांचों चरणों में धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन जबर्दस्त जीत दर्ज करने जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज जिन 50 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है उनमें कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान सुबह सात बजे के बजाए कुछ विलंब से शुरु हुए.
राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है और सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. आर लक्ष्मणन ने बताया कि जिन 50 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान जारी है उनमें से 10 के नक्सल प्रभावित इलाके में होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर तथा एहतियात के तौर पर वहां मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक तथा शेष 40 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक निर्धारित किया गया है.
उन्होंने बताया कि सुबह 7.00 बजे से अपराहन 4.00 बजे तक जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे उनमें सारण जिला के तरैया एवं अमनौर, वैशाली जिला के वैशाली, राघोपुर एवं पातेपुर, नालंदा जिला का इस्लामपुर, पटना जिला का मसौढी एवं पालीगंज, भोजपुर जिला के अगिआंव और तरारी शामिल हैं.
लक्ष्मणन ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए अर्द्ध सैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस बल की कुल 1107 कंपनियां तैनात की गयी हैं तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है.
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण के तहत आज जारी मतदान की हवाई निगरानी के लिए पांच हेलिकाप्टर और मानव रहित यूएवी का इस्तेमाल किए जाने के साथ नदी के किनारे वाले इलाकों में गश्त के लिए 47 मोटरबोट, 610 मोटरसाइकिल का उपयोग किया जा रहा है. पहाडी इलाके में 50 पुलिस गश्ती दल को लगाया गया है.
लक्ष्मणन ने बताया कि मतदान के दौरान किसी अप्रिय घटना की स्थिति में गंभीर रुप से घायल होने वाले लोगों और बीमारों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के आज जारी मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले कुल 14593980 मतदाता हैं जिनमें 14558861 सामान्य मतदाता और सेवा क्षेत्र के मतदाता 35115 हैं. सामान्य मतदाताओं में 7851593 पुरुष और 6706687 महिलाएं हैं.