Advertisement
आज अपनी मरजी की चुनें सरकार
पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर खड़े 253 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 44 लाख मतदाता आज कर देंगे. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. शहर के अंदर-बाहर तीन सौ जगहों पर चेकिंग प्वाइंट्स बनाये गये हैं जिले में तीस हजार जवान मु्स्तैद रहेंगे, ताकि […]
पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर खड़े 253 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 44 लाख मतदाता आज कर देंगे. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने भी चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है.
शहर के अंदर-बाहर तीन सौ जगहों पर चेकिंग प्वाइंट्स बनाये गये हैं जिले में तीस हजार जवान मु्स्तैद रहेंगे, ताकि कोई गड़बड़ी न हो़ 50 मोटर बोटों से गश्ती होगी़ िनर्वाचन आयोग ने बूथों पर मददाताओं को कोई परेशानी नहीं हो, इसका पुख्ता इंतजाम किया है़ शांितपूर्ण व भयमुक्त मतदान के िलए अपराधियों से सख्ती से िनबटने का भी िजला प्रशासन को निर्देश िदया गया है़ जिला प्रशासन ने दो वाट्सएेप नंबर भी जारी किये हैं, जहां मतदाता किसी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं
पटना जिला : 253 प्रत्याशियों की किस्मत होगी लॉक
सुरक्षा व्यवस्था
आकाश से भी पुलिस रखेगी बूथों पर नजर
पटना : बुधवार को पटना जिला में होनेवाले चुनाव को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था मंगलवार की रात से ही कर दी गयी है. जमीन से लेकर आकाश तक गश्ती व निगरानी करने का इंतजाम किये गये हैं. बूथ से लेकर सड़क तक पर उनकी नजर रहेगी. बूथ लुटेरों को देखते ही गोली मारने का आदेश भी दे दिया है. जमीन पर जहां सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों व बिहार पुलिस के जवानों को लगाया गया है, वहीं आकाश से ड्रोन (नेत्रा) व हेलीकॉप्टर से निगरानी की जायेगी.
सीआरपीएफ के दो ड्रोन को मसौढ़ी व पालीगंज इलाके में इस्तेमाल किया जायेगा, जबकि सेना से मिले हेलीकॉप्टर से पूरे पटना जिले की गश्ती की जायेगी. यह पहली बार है कि जब चुनाव के दौरान पूरे बिहार में इसका उपयोग किया जायेगा.
50 मोटर बोटों से गश्ती
पटना जिले में दियारा का भी इलाका है और गंगा नदी है. इस नदी में पुलिस मोटरबोटों से गश्ती करेगी. बिना उचित कारण के किसी को भी इस पार से उस पार जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी और इसके लिए 50 मोटरबोटों की व्यव्स्था की गयी है. गंगा नदी में गश्ती शुरू कर दी गयी थी.
वोटिंग के बाद
एएन कॉलेज के रिसेप्शन पर जमा होंगी इवीएम
पटना़ : एएन कॉलेज में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटर बना रहेगा, जहां पोलिंग पदाधिकारी इवीएम जमा करेंगे. एएन कॉलेज में इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो गयी है. हर विधानसभा क्षेत्र के काउंटर पर दो सेंटर बने रहेंगे. सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रिसेप्शन सेंटर और स्पेशल सेंटर बने होंगे, जहां पर पोल्ड इवीएम और कागजात जमा होंगे.
इन काउंटर के रिसेप्शन सेंटर पर पोल्ड इवीएम और कागजात और स्पेशल काउंटर पर विशेष मतदान केंद्रों के पोल्ड इवीएम जमा होंगे. सभी विस क्षेत्रों के प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, जो इवीएम और वीवी पैट को केंद्रवार रखेंगे. इवीएम की प्राप्ति के बाद वज्रगृह सील करने के लिए व्यवस्था उप निर्वाचन पदाधिकारी और वज्रगृह प्रभारी सुनिश्चित करेंगे. सभी अधिकारियों को 29 अक्तूबर की सुबह 10 बजे से एएन कॉलेज में ही उपस्थित रहना होगा़
कार्रवाई
बाढ़ : बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानू पर केस
बाढ़ : सोमवार की देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिस ने बेलछी थाने के एकड़ंगा पुल के पास बोलेरो से दिल्ली का छपे हुये चुनावी परचे के साथ 15 सौ मतदाताओं के पहचान पत्र की कॉपी बरामद की. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए थाने में बाढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद गुप्त रूप से सामग्री वितरण करने की योजना को अंजाम दिया जा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान एकड़ंगा पुल के पास बोलेरो से बरामद हुआ.
फतुहा : सपा प्रत्याशी पर मुकदमा
फतुहा : फतुहा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सतीश कुमार उर्फ बच्चा यादव पर आदर्श आचार संहिता का मुकदमा फतुहा थाने में दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड के जेठुली मसजिद पर बिना अनुमति के सपा का झंडा-बैनर लगाया गया था.
इसके आलोक में कनीय अभियंता अर्जुन प्रसाद ने फतुहा थाने में सपा प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. इसकी पुष्टि फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने भी की है.
सुविधा
लुभाये-डराये तो वाट्स ऐप पर भेजें शिकायत
पटना : बुधवार को आपको वोट देने के लिए जाना है, यदि इस दौरान नेताओं और उसके कार्यकर्ता वोट देने के लिए लुभाते हैं या फिर डराते-धमकाते हैं, तो डरें नहीं. आप उस घटना का वीडियाे बना सकते हैं या फिर उनका ऑडियाे रिकाॅर्ड कर वाट्सएेप पर भेज सकते हैं. पटना जिला प्रशासन ने अपना दो वाट्सएेप मोबाइल फोन नंबर – 9472952491 और 9470892443 जारी किये हैं.
दोषी पर होगी कार्रवाई
ये दोनों नंबर लगातार काम कर रहे हैं. इस पर आप आचार संहिता उल्लंघन, रुपये-पैसे बांटते, लोगों को डराते तसवीर या वीडियाे बना कर भेज सकते हैं. यदि आप ऐसा करते हैं, तो फिर जिला निर्वाचन पदाधिकारी संबंधित दोषी व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करेगा. यह दोनों मोबाइल नंबर चुनाव खर्च से जुड़े कोषांग के पदाधिकारी को दिया गया है. सूचना मिलने पर वे तुरंत निर्वाची पदाधिकारी को मैसेज फाॅरवर्ड करेंगे और गंभीर सूचना होने पर उसे जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजेंगे. दोनों अधिकारियों को कहा गया है कि वे सूचना देनेवाले को रिटर्न में जानकारी भी देंगे.
आप टॉल फ्री नंबर 1800-345-6301 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही आप जिला नियंत्रण कक्ष सह कॉल सेंटर 0612-2219999 पर फोन कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement