Advertisement
25 साल बिहार को डुबोया अब जनता इन्हें डुबोयेगी : नरेंद्र मोदी
मोतिहारी-बेतिया में पीएम की सभा : लालू-नीतीश पर साधा निशाना मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू-नीतीश व सोनिया गांधी पर चुनावी सभा के दौरान हमला बोला. कहा, इन लोगों के कार्यकाल में कोई विकास व रोजगार के काम नहीं हुये. पहले 35 साल कांग्रेस ने शासन किया और पिछले 25 साल लालू-नीतीश ने बिहार […]
मोतिहारी-बेतिया में पीएम की सभा : लालू-नीतीश पर साधा निशाना
मोतिहारी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू-नीतीश व सोनिया गांधी पर चुनावी सभा के दौरान हमला बोला. कहा, इन लोगों के कार्यकाल में कोई विकास व रोजगार के काम नहीं हुये. पहले 35 साल कांग्रेस ने शासन किया और पिछले 25 साल लालू-नीतीश ने बिहार को डुबोने का काम किया. इस चुनाव में इन्हें जनता डुबो देगी. प्रधानमंत्री मोतिहारी के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
गलत नीितयों से बाहर जाने को विवश युवा
पीएम ने कहा कि नौजवानों के सामने पलायन के बेबसी है. अब तक की सरकारों की गलत नीतियों के कारण ऐसा हो रहा है. नौजवानों क घर छोड़ कर बाहर जाना पड़ रहा है. बड़े व छोटे भाई ने बिहार की दो पीढि़यों का जीवन तबाह किया है और रैलियों में मुझे कोस रहे है. उन्होंने 1990 से 2015 तक के पति, प-ी व भाई (लालू, राबड़ी व नीतीश) के शासन काल में घटिया व कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता अनजान नहीं है. यहां के लोग देते हैं, तो छप्पर फाड़ के और लेते हैं, तो चुन-चुन के.
नीतीश अहंकारी, उड़ाते हैं मेरा मजाक
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अहंकारी बताया और कहा कि वे चाय बेचनेवाले के बेटे का मजाक उड़ाते हैं. लोकसभा चुनाव में जनता ने मजाक उड़ानेवालों को सबक सिखाया और चाय बेचनेवाले को गले लगाया. अब बिहार की बारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement