सीतामढ़ी : मेजरगंज बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी रघुवर प्रसाद के पुत्र ऋतिक कुमार उर्फ जीतू (19) की हत्या अपहरण की रात ही कर दी गयी थी. अपहरण मामले के मुख्य आरोपित शातिर अपराधी बबलू सिंह ने पुलिस के समक्ष उक्त खुलासा किया है. ऋतिक की हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कन्हौली थाना क्षेत्र के बैंसा पोखर में फेंक दिया था.
इसके बाद मृतक के पिता के मोबाइल पर कॉल कर फिरौती की रकम मांगी जा रही थी. कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया प्रसाद ने बताया कि नेपाल के रौतहट जिले के बड़हरवा गांव निवासी बबलू सिंह उ र्फ राजेंद्र प्रताप सिंह ऋतिक के अपहरण से पूर्व वर्ष 2004 में मेजरगंज के प्रमुख व्यवसायी पप्पू हिसारिया के पुत्र अमन हिसारिया के अपहरण को अंजाम दिया था.