कार्तिक मास शुरू, 11 को दीपावली गंगा नदी में स्नान-ध्यान का महत्व वरीय संवाददाता, रांची कार्तिक मास मंगलवार की रात्रि से शुरू हो गया. बुधवार से कार्तिक मास का स्नान-ध्यान शुरू हो जायेगा. इस मास में प्रात: स्नान ध्यान विशेषकर गंगा नदी में स्नान का विशेष महत्व है. कई लोग पूरे एक माह तक गंगा नदी के किनारे कल्पवास में रहते हैं. कार्तिक मास में इस माह की कथा सुनने का भी काफी महत्व है. डाॅ सुनील बर्म्मन ने कहा कि बुधवार को दिन के 3.40 बजे तक प्रतिपदा है. इस दिन अशुन्य शयन व्रत भी है. इसके अलावा स्वार्थ सिद्धि योग भी मिल रहा है. इस मास का पहला पर्व 30 अक्तूबर को है. इस दिन करवा चौथ व गणेश चतुर्थी है. चार नवंबर को राधा जयंती, सात एकादशी, आठ को प्रदोष, नौ को धनतेरस, दस को छोटी दीपावली, 11 को बड़ी दीपावली, 12 गोवर्धन पूजा, 13 को यम द्वितीया, 15 को वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत व छठ व्रत का नहाय-खाय, 16 को खरना, 17 को अस्ताचलगामी व 18 को उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. 19 को गोपाअष्टमी, 20 को अक्षय नवमी व जगदात्री पूजा, 22 को देवोत्थान एकादशी व तुलसी विवाह, 23 को सोम प्रदोष, 24 को बैकुंठ चतुर्दशी व 25 को कार्तिक पूर्णिमा है. इसी दिन कार्तिक मास का समापन हो जायेगा.
कार्तिक मास शुरू, 11 को दीपावली
कार्तिक मास शुरू, 11 को दीपावली गंगा नदी में स्नान-ध्यान का महत्व वरीय संवाददाता, रांची कार्तिक मास मंगलवार की रात्रि से शुरू हो गया. बुधवार से कार्तिक मास का स्नान-ध्यान शुरू हो जायेगा. इस मास में प्रात: स्नान ध्यान विशेषकर गंगा नदी में स्नान का विशेष महत्व है. कई लोग पूरे एक माह तक गंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement