10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलंब से मूर्ति विसर्जन को लेकर पूजा समिति के विरुद्ध मामला दर्ज

विलंब से मूर्ति विसर्जन को लेकर पूजा समिति के विरुद्ध मामला दर्ज प्रतिनिधि, जमालपुर शारदीय नवरात्रि के दौरान लौह नगरी जमालपुर की दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन में अनावश्यक विलंब को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर जमालपुर थाना में इस संबंध में विभिन्न पूजा समितियों के […]

विलंब से मूर्ति विसर्जन को लेकर पूजा समिति के विरुद्ध मामला दर्ज प्रतिनिधि, जमालपुर शारदीय नवरात्रि के दौरान लौह नगरी जमालपुर की दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन में अनावश्यक विलंब को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर जमालपुर थाना में इस संबंध में विभिन्न पूजा समितियों के 27 नामजद लाइसेंसधारी व सदस्यों के अतिरिक्त अज्ञात 10-15 के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जमालपुर से विसर्जन के लिए ट्रॉली पर ले जायी जा रही प्रतिमाओं को सफियाबाद के निकट अनावश्यक रूप से रोके रखा गया. जबकि जिला स्तर पर आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में विभिन्न पूजा समितियों का रिपोर्टिंग आवर सुनिश्चित कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि इस क्रम में बड़ी काली नंबर 1 पूजा समिति के लाइसेंस धारी संजीव राउत के अतिरिक्त दस सदस्य, काली नंबर 2 के लाइसेंसधारी व समिति के दस सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त छोटी दौलतपुर के विजय तांती, सुनील तांती, पिंटू कुमार, रवि कुमार तथा रामपुर कॉलोनी के दिवांशु शेखर राजहंस के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पूजा समिति के सदस्यों का नाम सामने आयेगा. इसके अतिरिक्त 10-15 अज्ञात के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर पुलिसिया अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें