मंजीरा में आज डाले जायेंगे वोट, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम फोटो : 27 बांका 3 : 12 अक्तूबर को मंजीरा बूथ पर सुरक्षा में तैनात जवान बांका. बांका विधानसभा के बूथ नंबर 131 प्रोन्नत मध्य विद्यालय मंजीरा में बुधवार को पुनर्मतदान हो रहा है. इसलिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इस बूथ पर हो रहे पुनर्मतदान में सीपीएमएफ को लगाया गया है. साथ ही इस बूथ पर चुनाव कर्मी के तौर पर जिले के आलाधिकारी को ही लगाया गया है. मालूम हो कि पिछले 12 अक्तूबर को हुए मतदान में इस बूथ पर पैट मशीन की खराबी के कारण दोपहर साढ़े दस बजे तक मतदान नहीं हुआ था. तगड़े रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम जानकारी के अनुसार एक मात्र बूथ पर हो रहे चुनाव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जिसमें सीपीएमएफ के एक पदाधिकारी के अलावा दस जवानों को भी लगाया गया है. इसके अलावा प्रशिक्षु एसडीपीओ रमेश कुमार, जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार, पीठासीन पदाधिकारी के तौर पर बौंसी बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, बांका सीओ कृष्ण मोहन पाठक को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है. 827 मतदाता करेंगे मतदान 161 बांका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 131 प्रोन्नत मध्य विद्यालय मंजीरा में मंजीरा व लोकला के ग्रामीण अपना मत डालेंगे. इस मतदान केंद्र पर 827 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 394 तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 433 है. किया था वोट बहिष्कार वहीं मतदान केंद्र संख्या 131 प्रोन्नत मध्य विद्यालय मंजिरा में भी वोट का बहिष्कार किया गया था. हालांकि जब बहिष्कार हुआ उसके पूर्व 7 पुरुष एवं 1 महिला मतदाता के द्वारा मतदान किया जा चुका था. मंजीरा मतदान केंद्र पर भी भी पैट मशीन में खराबी आने के कारण वहां पर मतदान लगभग दो घंटे विलंब से शुरू हुआ. इस पर ग्रामीणों ने मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी से कहा कि वो लिख कर दें कि जब तक हमलोग मतदान कर नहीं लेते तब तक चलता रहेगा. पीठासीन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने ग्रामीण मतदाताओं से कहा कि जितने भी मतदाता शाम पांच बजे तक लाइन में लग जायेंगे उन सभी का मतदान कराया जायेगा. लेकिन ग्रामीण इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे. इस पर ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच बांका बीडीओ मनोज कुमार पहुंचे और नारे बाजी कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया. पोलिंग एजेंट मिथलेश पासवान, सुमित कुमार यादव भी इसके शिकार हुए. वहीं लोकला गांव के मैनेजर झा जो मतदान करने पहुंचे थे, उन्हें भी बीडीओ का कोपभाजन होना पड़ा. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन ग्रामीणों द्वारा नोक-झोंक के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. कहते हैं एसपी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. सीपीएमएफ की तैनाती की गयी है. डॉ सत्य प्रकाश, एसपी, बांका कहते हैं जिलाधिकारी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. साथ ही वीडियो कैमरा को भी लगाया गया है. बूथ पर सीपीएमएफ की तैनाती की गयी है. शाम पांच बजे तक मतदान होगा. डॉ निलेश देवरे, डीएम, बांका
BREAKING NEWS
मंजीरा में आज डाले जायेंगे वोट, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मंजीरा में आज डाले जायेंगे वोट, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम फोटो : 27 बांका 3 : 12 अक्तूबर को मंजीरा बूथ पर सुरक्षा में तैनात जवान बांका. बांका विधानसभा के बूथ नंबर 131 प्रोन्नत मध्य विद्यालय मंजीरा में बुधवार को पुनर्मतदान हो रहा है. इसलिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इस बूथ पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement