11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला पुरूष शो फुटबॉल मैच का आयेाजन

महिला पुरूष शो फुटबॉल मैच का आयेाजन समाजसेवी गुप्ता ने जिला के महिला व पुरुष दो टीम को लिया गोद समाजेसेवी श्री गुप्ता ने कहा कि गोद लिये टीम के खिलाडि़यों को कुशल प्रशिक्षक से दिलाया जायेगा प्रशिक्षण- खेल प्रेमियों में दिखा उत्साहफोटो : 9(पुरस्कार के साथ महिला व पुरूष फुटबॉल टीम की खिलाड़ी) जमुई […]

महिला पुरूष शो फुटबॉल मैच का आयेाजन समाजसेवी गुप्ता ने जिला के महिला व पुरुष दो टीम को लिया गोद समाजेसेवी श्री गुप्ता ने कहा कि गोद लिये टीम के खिलाडि़यों को कुशल प्रशिक्षक से दिलाया जायेगा प्रशिक्षण- खेल प्रेमियों में दिखा उत्साहफोटो : 9(पुरस्कार के साथ महिला व पुरूष फुटबॉल टीम की खिलाड़ी) जमुई . श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रांगण में मंगलवार को सरयु बाबू फुटबॉल क्लब की ओर से महिला व पुरूष फुटबॉल शो मैच का आयोजन किया गया. मौके पर सर्वप्रथम समाजसेवी आईपी गुप्ता,वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर दूबे,रंजीत कुमार सिंह,सकलदेव यादव व प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डा. एसएन झा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात किक मार कर मैच का शुभारंभ किया. महिला फुटबॉल की एक ए टीम और बी टीम 40 मिनट के इस खेल में एक भी गोल नहीं कर पायी और मैच बराबरी पर समाप्त हो गया. 40 मिनट के इस खेल में दोनों गु्रप के खिलाडि़यों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया. इसके पश्चात पुरूष ए और बी टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया. खेल के बारहवें मिनट में गु्रप ए ने एक गोल किया. जबकि पुरूष ग्रुप बी टीम अंत तक एक भी गोल नहीं सकी. मैच समाप्ति के पश्चात समाजसेवी आई पी गुप्ता की ओर से खिलाडि़यों को जर्सी,बूट,ट्रेक शूट पुरस्कार स्वरूप दिया गया. मौके पर अपने सम्बोधन में समाजसेवी आई पी गुप्ता ने कहा कि मुझे बचपन से ही फुटबॉल से लगाव रहा है. हमारा प्रयास है कि जमुई में एक मजबूत महिला व पुरूष टीम बने और जमुई फुटबॉल के लिए भी जाना जाय. उन्होंने कहा कि इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए ही मैंने जिला के महिला व पुरूष की दो टीम को गोद लिया है. जल्द ही जिला फुटबॉल लीग करा कर प्रतिभावान खिलाडि़यों का चयन किया जायेगा. इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव बासुदेव केशरी,रवि सिंह,कुंदन सिंह,ब्रजेश कुमार सिंह,मिहिन कुमार सिंह समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें